Bigg Boss 19: तान्या मित्तल के सपोर्ट में कुनिका पर बरसीं गौहर खान, मां पर टिप्पणी को लेकर बोलीं-दूसरों की मां पर कमेंट करना..
Tuesday, Sep 09, 2025-05:05 PM (IST)

मुंबई. सलमान खान के टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के घर में आए दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस बार घर के अंदर हुई बहस ने शो के बाहर भी तूल पकड़ लिया है। कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद ने नॉमिनेशन टास्क के दौरान तान्या मित्तल की मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। नेशनल टीवी पर किए गए इस कमेंट के बाद न सिर्फ घरवाले बल्कि दर्शक भी कुनिका के खिलाफ खड़े हो गए। वहीं, इस पूरे वाक्य पर ‘बिग बॉस 7’ की विनर और एक्ट्रेस गौहर खान का भी रिएक्शन सामने आए है। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलकर तान्या मित्तल का सपोर्ट किया है और कुनिका को कड़े शब्दों में फटकार लगाई।
तान्या मित्तल के सपोर्ट में गौहर खान ने अपने पोस्ट में लिखा: “खुद मां होने का हवाला देना और फिर दूसरों की मां पर कमेंट करना बेहद चौंकाने वाला है। बिग बॉस 19 में ऐसे डबल स्टैंडर्ड साफ नजर आ रहे हैं। उम्मीद है कि 61 की उम्र में आप आलोचना झेलने के लिए तैयार होंगी। जितना दूसरों को कहते हो, उतना खुद भी झेलने का दम रखो, वरना मत कहो।”
गौहर खान का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। कुछ लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ कुनिका के पक्ष में भी आ रहे हैं।
तान्या को मिला जनता का साथ
वहीं, बिग बॉस के घर में इस विवाद के बाद तान्या मित्तल को लोगों का पूरा सपोर्ट मिल रहा है। सोशल मीडिया पर #WeStandWithTanya और #KunickaExposed जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं।