Bigg Boss 19:गौरव खन्ना से लेकर तान्या मित्तल तक इन सदस्यों पर लटकी घर से बेघर होने की तलवार,वीकेंड का वार में सलमान सुनाएंगे फैसला
Tuesday, Aug 26, 2025-03:10 PM (IST)

मुंबई: सलमान खान का विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19'में इस बार 15 हस्तियों ने एंट्री की है। शो में एंट्री लेते ही कंटेस्टेंट्स ने बवाल काटना शुरू कर दिया है। जहां प्रीमियर के बाद दूसरे दिन घरवालों में आते ही झगड़ा देखने को मिला अब नॉमिनेशन्स भी शुरू हो गए हैं। इस हफ्ते बेघर होने के लिए कौन-कौन नॉमिनेट हुए हैं उनके नाम आ चुके हैं।
बीते एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स को असेम्बली रूम में बुलाया गया था। वहां पूछा गया कि अभी घरवालों को कौन-सा सदस्य कम एक्टिव है। ज्यादा वोट फरहाना भट्ट को मिले। जहां एक तरफ घरवालों की नजरों में बेघर हैं।
वहीं दूसरी तरफ जनता के लिए वह सीक्रेट रूम में हैं जहां से पूरे घर को मॉनीटर कर रही हैं। अब 26 अगस्त को आने वाले नॉमिनेशन स्पेशल में टास्क हुआ और उसमें कुल सात कंटेस्टेंट्स बेघर होने के लिए नॉमिनेट किए गए। इसमें अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, जीशान कादरी, नीलम गिरी, तान्या मित्तल, नतालिया जानोसजेक और प्रणित मोरे का नाम शामिल है।
वैसे हर सीजन की एक रीत रही है कि पहले हफ्ते मेकर्स किसी को बेघर नहीं करते। लेकिन इस बार अगर कुछ नया करना हुआ तो कोई एक सदस्य बाहर जा सकता है।