Bigg Boss 19:  शो में आया धमाकेदार ट्विस्ट ! खुला हाई-टेक App Room

Friday, Aug 29, 2025-03:25 PM (IST)

मुंबई: सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' को हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों को नए-नए ट्विस्ट के साथ चौंका रहा है। ड्रामा, इमोशन और सरप्राइज से भरे इस शो में अब एक ऐसा धांसू मोड़ आया है जो कंटेस्टेंट्स की किस्मत तय करेगा।

PunjabKesari

अब शो का नया प्रोमो शेयर किया जिसमें बिग बॉस हाउस के अंदर एक नया कमरा नजर आ रहा है। कमरे का नाम App Room रखा गया है। इसका लुक बाकी कमरों से अलग और काफी हाई-टेक दिखाई दे रहा है। माना जा रहा है, कि यही कमरा आगे जाकर पूरे गेम को पलट देगा।

PunjabKesari

इस रूम में एंट्री हर कंटेस्टेंट को नहीं मिलेगी। यहां सिर्फ वहीं सदस्य पहुंच पाएगा जो उस वक्त JioCinema पर ट्रेंड कर रहा होगा इतना ही नहीं सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि ट्रेंडिंग पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों ही हो सकते हैं। यानी अगर कोई कंटेस्टेंट अच्छी वजहों से चर्चा में है, तो उसे App Room में रिवार्ड या कोई फायदा मिल सकता है। वहीं अगर वह निगेटिव कारणों से ट्रेंड कर रहा है तो उसे पनिशमेंट या मुश्किल टास्क झेलने पड़ सकते हैं।

PunjabKesari

नए ट्विस्ट के साथ शो में एक और बड़ा सरप्राइज जुड़ा है. शुरुआत में एलिमिनेट हुईं फरहाना की दोबारा एंट्री हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहाना को App Room से जुड़ी स्पेशल पावर मिली है यानी फरहाना यह तय कर सकती हैं कि कौन-सा कंटेस्टेंट इस कमरे में जाएगा। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग बॉस के इतिहास में कई सीक्रेट रूम देखने को मिले हैं, लेकिन App Room का कॉन्सेप्ट बिल्कुल अलग है।यह न सिर्फ शो की एंटरटेनमेंट वैल्यू को बढ़ाएगा बल्कि कंटेस्टेंट्स के गेमप्ले को भी पूरी तरह बदल देगा।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News