BB19: कोई भी ऐरा-गैरा..फरहाना ने अश्नूर कौर को किया बेइज्जत तो भड़की हिना खान, बोलीं- मुझे मजबूर मत करो और बोलने पर

Tuesday, Sep 09, 2025-05:39 PM (IST)

मुंबई. बिग बॉस सीजन 19 का तीसरा हफ्ता शुरू होते ही कंटेस्टेंट्स के बीच खींचतान और बढ़ गई है। पिछले वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने फरहाना भट्ट को उनकी अभद्र भाषा के लिए फटकार लगाई थी। फरहाना ने उस समय सबके सामने माफी मांगते हुए वादा किया था कि आगे वह अपने शब्दों का ध्यान रखेंगी। लेकिन एक बार फिर उन्होंने मर्यादा तोड़ दी और इस बार उन्होंने टीवी एक्ट्रेस अश्नूर कौर को निशाना बनाया। उनकी इस टिप्पणी ने न केवल अश्नूर को आहत किया, बल्कि टीवी दर्शकों और फैंस को भी नाराज कर दिया। वहीं, एक्ट्रेस हिना खान ने भी इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

PunjabKesari


नॉमिनेशन टास्क में भटकीं मर्यादा

दरअसल, तीसरे हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क में घरवालों को जोड़ी बनाकर खेलना था। टास्क के तहत लड़कियों को मेकअप रूम में रहकर काउंटिंग करनी थी, जबकि लड़कों को गार्डन एरिया में स्कूटर पर बैठकर समय का अंदाजा लगाना था। जब अश्नूर कौर ध्यान से अपनी काउंटिंग कर रही थीं, तभी फरहाना भट्ट ने उन्हें भड़काने के लिए निजी टिप्पणियां शुरू कर दीं।

फरहाना ने अश्नूर के प्रोफेशन को निशाना बनाते हुए कहा, “आपका एक्सपीरियंस सिर्फ टीवी सीरियल्स तक ही सीमित है। मैंने कभी सीरियल्स में काम नहीं किया, क्योंकि मुझे उसमें रुचि ही नहीं थी। मैं फिल्मों में काम कर चुकी हूं। आपकी उम्र अभी सिर्फ 21 साल है, आपको अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है। सच कहूं तो आप इस शो में थोड़ी जल्दी आ गई हैं।”

PunjabKesari

 

हिना खान का गुस्सा

उनकी इस टिप्पणी पर टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट हिना खान का गुस्सा फूट पड़ा। हिना, जिन्होंने “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में अश्नूर की मां का किरदार निभाया था, ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फरहाना भट्ट की जमकर क्लास लगाई।

PunjabKesari

 

हिना ने अपनी पोस्ट में लिखा, “क्या इंडियन टेलीविजन का सबसे बड़ा रियलिटी शो किसी INOX थिएटर में दिखाया जाता है? मेरी जानकारी में तो ये टीवी पर ही आता है। हमारे टीवी की खासियत यही है कि यहां कोई भी ऐरा-गैरा रातों-रात स्टार बन जाता है। शुक्र है कि हमें ये मंच मिला। मुझे मजबूर मत करो और बोलने पर…”

हालांकि यह पोस्ट हिना ने थोड़ी देर बाद ही डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था।

 
दर्शकों का रिएक्शन

हिना के अलावा सोशल मीडिया पर दर्शकों ने भी फरहाना को जमकर ट्रोल किया और कहा कि बिग बॉस एक गेम शो है, जहां स्ट्रॉन्ग स्ट्रैटेजी से जीत हासिल की जाती है, न कि किसी की मेहनत और करियर का मजाक उड़ाकर। वहीं, हिना खान के सपोर्ट में भी यूजर्स ने खूब लिखा कि उन्होंने सही समय पर आवाज उठाई।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News