Bigg Boss 19: खाने पर छिड़ी बहस, चिकन न मिलने पर नेहल चुडासमा का फूटा गुस्सा, गार्डन में फूट-फूट कर रोईं

Tuesday, Aug 26, 2025-04:32 PM (IST)

मुंबई. बिग बॉस 19 की शुरुआत होते ही शो ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। कुल 16 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुआ यह सीज़न ना सिर्फ टीवी पर बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी खूब चर्चा में है। जैसा कि शो का इतिहास रहा है- बिग बॉस हाउस में खाना हमेशा से झगड़ों की वजह रहा है और इस बार भी शुरुआत कुछ अलग नहीं रही। हाल ही में रिलीज़ हुए एक प्रोमो में देखा गया कि फिटनेस कोच और कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा खाने को लेकर नाराज़ हो गईं। 

PunjabKesari

नेहल चुडासमा का गुस्सा दिखा अपने पहले ही हफ्ते में

प्रोमो में देखा जा सकता है कि शो में चिकन न मिलने की वजह से नेहल चुडासमा का गुस्सा फूट पड़ा। नेहल ने साफ कह दिया कि अगर उन्हें चिकन नहीं मिलेगा तो वह खाना ही नहीं बनाएंगी और बाकी सदस्य पनीर या अंडे खाकर अपना काम चला लें।

इस बयान के बाद घर में माहौल गर्म होता दिखा और सोशल मीडिया पर यह प्रोमो तेजी से वायरल हो गया। लोगों को हैरानी इस बात की थी कि शांत स्वभाव की दिखने वाली नेहल इतनी जल्दी गुस्से में आ गईं।


 

गार्डन एरिया में फूट-फूट कर रोईं नेहल

प्रोमो का एक और हिस्सा दर्शकों के दिल को छू गया, जब नेहल गुस्से के बाद खुद को अकेला पाकर गार्डन एरिया में जाकर रोती हुई नजर आईं। यह देख उनके फैंस भी थोड़े भावुक हो गए और सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में पोस्ट करने लगे।

PunjabKesari

 

सलमान खान ने किया मस्तीभरा सवाल, नेहल ने बताया अपना पसंदीदा लड़का

शो के ग्रैंड प्रीमियर के दौरान होस्ट सलमान खान ने नेहल से पूछा कि उन्हें किस तरह के लड़के पसंद हैं। इस पर नेहल ने हंसते हुए जवाब दिया, “मैं खुद फिटनेस से जुड़ी हूं, तो मुझे ऐसा लड़का चाहिए जिसकी मस्कुलर बॉडी हो और जो मेहनती हो।” इसके बाद सलमान ने शो में दो हैंडसम लड़कों की एंट्री भी कराई, जिससे माहौल हल्का-फुल्का हो गया।

कौन हैं नेहल चुडासमा?

नेहल चुडासमा एक प्रोफेशनल फिटनेस कोच हैं। वह कई फिटनेस इवेंट्स और फैशन शोज़ की मेजबानी भी कर चुकी हैं। अब वे बिग बॉस 19 में अपनी मौजूदगी और अंदाज़ को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि शुरुआत में ही उनका गुस्सा और फिर भावुक हो जाना दर्शकों को चौंका गया।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News