''बिग बॉस 19'' नॉमिनेशन प्रोमो: कुनिका ने मृदुल को बताया ''बिन पेंदी का लोटा'',तान्या मित्तल से लेकर अमाल मलिक तक पर गिरेगी गाज

Tuesday, Sep 02, 2025-10:20 AM (IST)

मुंबई: रियालिटी शो 'बिग बॉस 19' का एक हफ्ता बीत चुका है। पहले हफ्ते में मेकर्स एलिमिनेशन नहीं करते हैं। ऐसे में सभी 16 सदस्य सुरक्षित रहे। वहीं अब दूसरे हफ्ते यानी मंगलवार को नॉमिनेशन की प्रक्रिया होगी। इसका प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें सभी दूसरे के प्रति अपनी भड़ास निकाल रहे हैं और नॉमिनेट कर रहे हैं।कुनिका ने मृदुल को 'बिना पेंदी का लोटा' कहा तो फरहाना का कहना है कि तान्या चीजों को बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश करती हैं।

PunjabKesari

 

वीडियो में Bigg Boss कह रहे हैं- 'घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया अब शुरू होने जा रही है।'अभिषेक कहते हैं कि बसीर बहुत ही पेचीदा हो रहा है। वहीं फरहाना ने कहा कि तान्या हर चीज को बहुत बढ़ाती है। नेहल ने बोला कि अभिषेक का दिमाग बहुत ही बच्चों वाला है। कुनिका ने मृदुल को 'बिन पेंदी का लोटा' कहा। जहां मैजॉरिटी देखता है वहां चला जाता है। इस पर मृदुल ने कहा कि इस घर में डेमोक्रेसी चल रही है तो मैजॉरिटी की बातें चलती हैं।

PunjabKesari

इस हफ्ते पांच कंटेस्टेंट्स नॉमिनेशन की लिस्ट में आ गए हैं। इनमें तान्या मित्तल, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, मृदुल तिवारी और आवेज दरबार शामिल हैं। बिग बॉस खबरी पेज के अनुसार इन पांचों में से किसी एक को शो से बाहर होना पड़ेगा।

इस सीजन में कुनिका सदानंद, गौरव खन्ना, जीशान कादरी, तान्या मित्तल, नीलम गिरि, फरहाना भट्ट, बसीर अली, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, नगमा मिराजकर, अवेज दरबार, अमल मलिक, नेहल चुडासमा, नतालिया जेनोशेक, प्रणित मोरे और मृदुल तिवारी हैं। घर में 16 सदस्यों की एंट्री हुई थी।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News