डिप्टी सीएम के दखल के बाद 'बिग बॉस कन्नड़ 12' के घर से हटा बैन, किच्चा सुदीप ने ली राहत की सांस, जताया आभार
Thursday, Oct 09, 2025-11:35 AM (IST)

मुंबई. एक्टर सलमान खान के टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 19 की तरह ही कर्नाटक में किच्चा सुदीप का शो 'बिग बॉस 12' काफी सुर्खियां बटोर रहा है, लेकिन हाल ही में बिग बॉस कन्नड़ सीजन 12 का घर सील कर दिया गया था और इसके पीछे पर्यावरणीय नियमों के उल्लंघन का कारण बताया गया था। वहीं, अब डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार के हस्तक्षेप के बाद सेट को दोबारा खोलने की अनुमति मिल गई है, जिसके बाद किच्चा सुदीप ने राहत की सांस ली है और उन्होंने सरकार का आभार भी जताया है।
क्यों बंद हुआ था सेट?
दरअसल, बेंगलुरु के बिदादी इलाके में स्थित जॉलीवुड स्टूडियोज में इस सीजन की शूटिंग चल रही थी। लेकिन कर्नाटक स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (KSPCB) ने हाल ही में स्टूडियो पर छापा मारा और कई पर्यावरणीय नियमों के उल्लंघन पाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बंद पड़ा था और बिना अनुमति जनरेटर का उपयोग किया जा रहा था। बस फिर क्या, इसके बाद बेंगलुरु साउथ डिस्ट्रिक्ट प्रशासन ने पुलिस और KSRP फोर्स की मौजूदगी में स्टूडियो को सील कर दिया। बिजली काट दी गई और बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स को ईगलटन रिजॉर्ट शिफ्ट कर दिया गया। वहां उन्हें सख्त निगरानी में रखा गया, मोबाइल और टीवी इस्तेमाल की अनुमति भी नहीं दी गई थी।
I sincerely thank Hon. @DKShivakumar sir for the timely support.
— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) October 8, 2025
Also want to thank the concerned authorities for acknowledging that #BBK was not involved or was a part of the recent chaos or disturbances.
I truely appreciate the DCM for promptly responding to my call, and thank… https://t.co/94n6vh2Boc
इस पूरे विवाद के बाद कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार ने हस्तक्षेप किया और ट्वीट कर बताया कि उन्होंने बेंगलुरु साउथ डिस्ट्रिक्ट के डिप्टी कमिश्नर को आदेश दिया है कि जॉलीवुड प्रॉपर्टी से सील हटाया जाए ताकि बिग बॉस कन्नड़ 12 की शूटिंग दोबारा शुरू हो सके।
साथ ही उन्होंने ये भी कहा- पर्यावरण की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, लेकिन मनोरंजन उद्योग को भी समय और अवसर दिया जाएगा ताकि वे सभी नियमों का पालन कर सकें। हमारा लक्ष्य है कि उद्योग आगे बढ़े और पर्यावरण भी सुरक्षित रहे।'
किच्चा सुदीप का रिएक्शन
डी के शिवकुमार के ट्वीट पर शो के होस्ट किच्चा सुदीप ने तुरंत प्रतिक्रिया द और लिखा- 'मैं डीके शिवकुमार सर का समय रहते समर्थन करने के लिए दिल से धन्यवाद करता हूं। साथ ही उन सभी अधिकारियों का भी आभारी हूं जिन्होंने ये माना कि बिग बॉस टीम किसी विवाद का हिस्सा नहीं थी। खासकर नल्पद जी के प्रयासों के लिए आभार।'