रैंप वॉक करते हुए सना सुल्तान का फिसला पैर, स्टेज पर गिरी धड़ाम लोग बोले-वायरल होने के लिए...
Saturday, Nov 30, 2024-05:47 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : 'बिग बॉस ओटीटी 3' की कंटेस्टेंट सना सुल्तान, जिन्होंने हाल ही में मक्का मदीना में अपने पति से निकाह किया था, अब एक और वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। इस वीडियो में सना रैम्प वॉक करती हुई नजर आ रही हैं, लेकिन बीच में एक ऐसा वाकया होता है जिसे देख कर लोग हैरान रह जाते हैं। सना रैम्प पर चलते हुए अचानक गिर जाती हैं, लेकिन दो लड़के उन्हें उठाकर फिर से खड़ा कर देते हैं।
सना ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "यह रैम्प वॉक अब तक का सबसे बेस्ट था। ओह नो से ओह हां तक, यह सब नजरिए का खेल है। गिरने का मतलब असफल होना नहीं है, गिरने के बाद कैसे उठते हो, वो आपकी ताकत को दिखाता है।"
हालांकि, सना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और लोग इसे लेकर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि सना ने जानबूझकर गिरने का ड्रामा किया ताकि वह ज्यादा सुर्खियों में आ सकें। एक यूजर ने लिखा, "वायरल होने की छपरी तकनीक," तो दूसरे ने कहा, "जानबूझकर गिरी है सहानुभूति पाने के लिए।"
हालांकि, कुछ यूजर्स ने सना के गिरने के बाद उनके उठने को शानदार बताया, और उनकी जज्बे को भी सराहा।