''शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या..अखबार में बड़े अक्षरों में छपी हेडलाइन, पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए बोलीं एक्ट्रेस- मैं आखिरी थी जिसे..
Tuesday, Jul 22, 2025-12:02 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक पहचान बना चुकी शिल्पा शिरोडकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। साल 1995 में आई फिल्म रघुवीर की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस को लेकर अफवाह उड़ी थी कि एक्ट्रेस की मौत हो गई। इस अफवाह से एक्ट्रेस के घर वाले काफी परेशान हो गए थे। वहीं, अब इस अफवाह के बारे में शिल्पा ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है।
फिल्म की शूटिंग के दौरान अफवाह फैली थी कि शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि, निर्माताओं ने बताया था कि यह फिल्म का एक प्रमोशनल कार्यक्रम था। वहीं, हाल ही में इस बार में बात करते हुए शिल्पा ने कहा- ''मैं कुल्लू मनाली में थी। मेरे पिताजी होटल में फोन करने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि उस समय हमारे पास मोबाइल फोन नहीं थे। मैं वहां सुनील शेट्टी के साथ शूटिंग कर रही थी। वहां शूटिंग देख रहे सभी लोग सोच रहे थे कि यह शिल्पा है या कोई और क्योंकि उन्हें खबर पता थी। जब मैं कमरे मैं वापस आई, तो लगभग 20-25 मिस्ड कॉल पड़े थे। मेरे पेरेंट्स परेशान थे, क्योंकि अखबार में हेडलाइन छपी थी कि शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हालांकि बाद में डायरेक्टर ने बताया कि यह फिल्म के लिए एक प्रमोशनल स्ट्रेटजी थी।"
एक्ट्रेस ने आगे कहा, '' जब उन्होंने मुझे बताया, तो मैंने कहा ठीक है। हां थोड़ा ज्यादा हो गया। उस समय कोई पीआर एक्टिविटी नहीं थी। कुछ पता ही नहीं था। मैं आखिरी थी जिसे ये पता था कि ऐसा कुछ होने वाला है। उस समय कोई परमिशन नहीं लेता था। फिल्म अच्छी चली, इसलिए मुझे ज्यादा गुस्सा नहीं आया।"
बता दें, शिल्पा शिरोडकर को आखिरी बार टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 18 में देखा गया था, जहां उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी। इसके अलावा एक्टर्ेस जल्द ही फिल्म जटाधारा में नजर आएंगी