मिर्च का स्प्रे, चाकू से वार, दीवार पर पटका सिर, एक्ट्रेस मंजुला श्रुति पर पति ने ढाया जुल्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Sunday, Jul 13, 2025-09:59 AM (IST)

मुंबई. देश-दुनिया में आज कल पति पत्नी में लड़ाई झगड़े और मारपीट के बाद हत्या की घटनाएं खूब देखने को मिल रही हैं। वहीं, अब बेंगलुरु से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। पॉपुलर कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस मंजुला श्रुति के पति ने उन्हें मारने की कोशिश की और इतनी बुरी तरह उन्हें मारा कि वो अस्पताल में भर्ती हैं। मामले का पता चलते ही पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, अमरेश और श्रुति के बीच में कुछ ठीक नहीं चल रहा था क्योंकि श्रुति का बर्ताव, अमरेश को पसंद नहीं था। इसकी वजह से दोनों के रिश्तों खटास आने लगी थी।तीन महीने पहले एक्ट्रेस मंजुला अपने पति से अलग हो गई थी और अपने भाई के पास रहने चली गई थी। दोनों में मकान के पट्टे के पैसों को लेकर भी विवाद हुआ था। इसकी वजह से एक्ट्रेस ने हनुमंतनगर थाने में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, बीते गुरुवार दोनों के बीच सुलह हो गई थी और सब ठीक हो गया था, लेकिन इसके अगले दिन ही चौंकाने वाली खबर सामने आई।
दरअसल, अगले दिन मंजुला के बच्चे कॉलेज चले गए और अमरेश ने कथित तौर पर अपनी वाइफ पर चाकू से हमला कर दिया। अमरेश ने पहले एक्ट्रेस पर मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया। इसके बाद उसने बेहरमी से मंजुला की पसलियों, जांघ और गर्दन पर कई बार चाकू से वार किया। इतना ही नही, यह भी पता चला कि उसने गुस्से में श्रुति का सिर दीवार पर भी पटका।
अस्पताल में भर्ती मंजुला
मारपीट के बाद अब मंजुला श्रुति का विक्टोरिया अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी है कि 4 जुलाई को मंजुला श्रुति पर हनुमंतनगर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत मुनेश्वर लेआउट में हमला किया गया था। पुलिस ने एक्ट्रेस के पति पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे मामले की पूरी जांच कर रही है।
बता दें, मंजुला ने 20 साल पहले अमरेश से शादी की थी। कपल के दो बच्चे हैं और वो हनुमंतनगर में किराए के मकान में रह रहे थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
वड़ा पाव छोड़ प्रियंका ने चुना हॉट डॉग तो मचा बवाल, एक्ट्रेस बोलीं-पता ही नहीं था कि देसी बनने का...
