बढ़े वजन को लेकर ट्रोल करने वालों को बिपाशा बसु का मुंहतोड़ जवाब- ''मुझे कोई परेशानी नहीं, मेरी बेटी मेरी प्रोयरिटी''

Tuesday, Oct 03, 2023-11:25 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जहां अपने किलर और स्लिम फिगर से फैंस को मात देती हैं, वहीं कई बार उन्हें बढ़े हुए वजन को लेकर ट्रोल किया जाता है। मां बनने के बाद कई एक्ट्रेस अपना फिगर तुरंत मेनटेन कर लेती हैं, तो कइयों का वजह बढ़ जाता है। वहीं, मां बनने के बाद अपने बढ़े वजन को लेकर बिपाशा बसु को भी ट्रोलिंग सामना करना पड़ा। इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने मोटापे को लेकर ट्रोल करने वालों को जवाब दिया।


हाल ही में एक इंटरव्यू में बिपाशा बसु ने कहा, 'मैं ट्रोलर्स को कहना चाहूंगी कि कृपया ट्रोलिंग जारी रखें। यह बिल्कुल ठीक है क्योंकि मुझे कोई परेशानी नहीं है।' 

PunjabKesari

 


एक्ट्रेस ने कहा कि बेटी ही मेरी प्राथमिकता है। मेरे जीवन में अब सब कुछ उसके इर्द-गिर्द घूमता है। करण तीसरे नंबर पर हैं। मैं नंबर दो पर हूं और देवी नंबर एक पर हैं।' 


बता दें, करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु ने साल 2016 में शादी की थी। शादी के 6 साल बाद कपल ने अपने पहले बच्चे यानी बेटी देवी का स्वागत किया, जिसके साथ दोनों बेहद खुश हैं।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News