जल्द शादी रचाने वाली है बिपाशा की बहन, शेयर की बैचलर पार्टी की तस्वीरें
Sunday, Feb 17, 2019-05:56 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने कुछ घंटों पहले ही अपने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। ये तस्वीरें बिपाशा की बहन बिजोयेता बसु की पजामा पार्टी की थीम में बेचलर पार्टी की है। जानकारी के लिए बता दें कि बिपाशा की बहन जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है। शेयर की गई तस्वीरों में बिपाशा के अलावा विजेता की कुछ और फ्रेंडस भी नजर आ रही है। इस दौरान सब ने पिंक कलर के नाइट सूट पहने हुए है।
तस्वीरों संग बिपाशा ने कैप्शन दिया है- And it’s happening 🎉 Our little one... my baby sister @vi_basu is getting married to a very lucky guy @karantalreja 💃🏽🎉❤️😘 Journey from Miss to Mrs❤️ Happiness forever for these two ❤️💃🏽🎉 #pupsquad #puppylove #bachelorette।'फोटोज में बिपाशा बेहद ही कूल अंदाज में नजर आ रही है।
बता दें कि बिपाशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। आए दिन वह अपने फैंस के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती है। फिल्मों से दूर बिपाशा अक्सर इवेंट और पार्टी में एक्टिव रहती है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
73 साल की Zeenat Aman की बिगड़ी तबीयत,आंख पर टेप और चेहरे पर स्माइल.. रिकवरी रूम से शेयर की तस्वीरें
