''एनिमल'' से 10 साल पहले भी बॉबी देओल को रणबीर के साथ ऑफर हुई थी फिल्म, एक्टर ने किया था इंकार

Thursday, Jul 11, 2024-05:33 PM (IST)

मुंबई. एक्टर बॉबी देओल ने फिल्म 'एनिमल' में अपने छोटे से किरदार से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है। एक्टर फिल्म में निर्दयी 'अबरार हक' के रोल में नजर आए। बॉबी ने महज 15 से 20 मिनट की भूमिका निभाकर अपने को-स्टार रणबीर कपूर की भी लाइमलाइट छीन ली थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉबी को 'एनिमल' की रिलीज से 10 साल पहले भी रणबीर कपूर के साथ एक बड़ी फिल्म करने का मौका मिला था, लेकिन एक्टर ने मना कर दिया था।  

PunjabKesari
दरअसल, बॉबी देओल को साल 2013 में करण जौहर की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' ऑफर हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अयान मुखर्जी ने दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की फिल्म में उन्हें 'तरण' का रोल बॉबी देओल को ऑफर किया गया था, लेकिन एक्टर ने करने से मना कर दिया था, जो कल्कि केकला का फिल्म में पति है। 

PunjabKesari
बता दें अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ये जवानी है दीवानी ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया था। बॉबी देओल के इस फिल्म के लिए मना करने की वजह उनकी होम प्रोडक्शन फिल्म 'यमला पगला दीवाना 2 थी', जिसके लिए उन्होंने पहले ही अपनी डेट दे दी थी। इस कारण उन्हें इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए इनकार करना पड़ा।


Content Editor

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News