''हमें उनसे बेहतर इंसान मिल गया..''दृश्यम 3'' को ठुकराने पर प्रोड्यूसर ने अक्षय खन्ना को भेजा लीगल नोटिस
Sunday, Dec 28, 2025-02:14 PM (IST)
मुंबई. एक्टर अक्षय खन्ना इन दिनों हालिया रिलीज हुई फिल्म धुरंधर को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म में उनके किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ का आंकडा पार कर लिया है। वहीं, धुरंधर की सफलता के बीच एक्टर ने 'दृश्यम 3' में अपनी डिमांड न पूरी होने के चलते इसे छोड़ने का फैसला कर लिया है। ऐसे अक्षय के फिल्म का ऑफर ठुकराने पर प्रोड्यूसर ने बड़ी बात कही है और बताया कि उन्हें एक बड़े एक्टर ने रिप्लेस कर दिया है।

अक्षय से बेहतर इंसान भी मिल गया है
'दृश्यम 3' के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा- 'दृश्यम एक बहुत बड़ा ब्रांड है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह फिल्म में है या नहीं। अब, जयदीप अहलावत ने उन्हें रिप्लेस कर दिया है। भगवान की कृपा से हमें अक्षय से बेहतर एक्टर मिला है और सबसे जरूरी बात, हमें अक्षय से बेहतर इंसान भी मिला है। मैंने जयदीप के करियर की शुरुआती फिल्मों में से एक आक्रोश (2010) प्रोड्यूस की थी।'

लीगल नोटिस भेजने की कही बात
प्रोड्यूसर ने आगे कहा, 'अक्षय खन्ना के बर्ताव की वजह से मुझे नुकसान हुआ है। मैं कानूनी कार्रवाई करने जा रहा हूं। मैंने उन्हें पहले ही लीगल नोटिस भेज दिया है। उन्हें अभी इसका जवाब देना होगा।'
निर्माता का आरोप है कि अक्षय ने शूटिंग से सिर्फ 10 दिन पहले फिल्म छोड़ दी, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ। कुमार मंगत ने इसे पूरी तरह अनप्रोफेशनल बिहेवियर बताया। अक्षय खन्ना को लंबी बातचीत और फीस पर दोबारा बातचीत के बाद ही फिल्म के लिए साइन किया गया था, जिसका एक एग्रीमेंट भी साइन हुआ था। शुरुआत में अक्षय ने ये शर्त रखी कि वे फिल्म में विग पहनना चाहते हैं, लेकिन निर्देशक अभिषेक पाठक ने उन्हें समझाया कि ‘दृश्यम 3’ सीक्वल है और विग से कंटिन्यूटी खराब होगी। इस पर अक्षय ने बात मान ली थी और विग न पहनने के लिए तैयार हो गए थे।
अक्षय ने क्यों छोड़ी फिल्म?
एक रिपोर्ट के अनुसार 'दृश्यम 3' के लिए अक्षय ने 21 करोड़ रुपये की फीस मांगी थी। इस पर मेकर्स का कहना था कि उनकी फिल्म बजट से बाहर चली जाएगी। ऐसे में दोनों के बीच सहमति नहीं बन सकी और अक्षय ने फिल्म छोड़ दी।
कब रिलीज होगी 'दृश्यम 3'?
बता दें कि दृश्यम 3 अगले साल यानी 2 अक्टूबर, 2026 को हिंदी में रिलीज होने वाली है।
