जानिए फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ की अब तक की कमाई...

Monday, Aug 28, 2017-10:33 AM (IST)

मुंबई: फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस फिल्म ने अपने पहले दिन 2.05 करोड़ का कारोबार किया जबकि दूसरे दिन ये बढ़कर 2.41 करोड़ हो गया। कुल मिलाकर ये फिल्म अब फिल्म 4.46 करोड़ की कमाई कर चुकी है।  ट्रेड एक्सपर्टस की मानें तो वीकेंड के अंत तक फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज अपनी लागत को वसूल करने में सफल रहेगी।  

गौरतलब है कि इससे पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ट्वीट करके कह चुके हैं कि लोग 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' के बजट के बारे में बात कर रहे हैं। हां, यह प्रमोशन और एडवर्टाइजिंग को जोड़ कर महज 5 करोड़ रुपए में बनी फिल्म है। लेकिन मेरे लिए यह सिनेमा की कला है जिसका बजट से कोई भी लेना देना नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News