कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई फिल्म ‘इत्तेफाक’, जाने चार दिनों का कलेक्शन

Tuesday, Nov 07, 2017-10:01 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘इत्तेफाक’ ने ओपनिंग डे पर ही 4.05 करोड़ रुपए की कमाई की। अब फिल्म की चार दिन की कलेक्शन सामने आ गई है। ये जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से दी है।

PunjabKesari

उन्होंने लिखा- ‘इत्तेफाक’ ने दूसरे दिन अच्छा प्रदर्शन किया। शनिवार को फिल्म की कमाई में 35.80 प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई। शुक्रवार को फिल्म ने 4.05 करोड़ और शनिवार को 5.50 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं रविवार को फिल्म ने 6.50 करोड़ कमाए। इसी के साथ ही फिल्म की कमाई का अब तक का कुल आंकड़ा 16.05 करोड़ हो गया है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News