बीच किनारे खाट पर बैठ आरती सिंह ने फ्लाॅन्ट की पिया के नाम की मेहंदी, गोविंदा की भांजी ने होने वाले पति संग दिए रोमांटिक पोज
Thursday, Apr 25, 2024-02:34 PM (IST)
मुंबई: 'बिग बाॅस 13' फेम आरती सिंह दुल्हनिया बनने जा रही हैं। आरती आज यानि 25 अप्रैल को बिजनेमैन दीपक चौहान संग इस्काॅन टेंपल में सात फेरे लेंगी। इससे पहले एक्ट्रेस अपनी प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज को जमकर एंजॉय कर रही हैं। 24 अप्रैल को आरती के हाथों में पिया के नाम की मेंहदी लगी जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं थीं। वहीं अब आरती ने भी अपनी मेहंदी सेरेमनी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर दी। लुक की बात करें तो आरती ने मेहंदी सेरेमनी के लिए रॉयल पर्पल कलर का शरारा चुना था, जिसे मैचिंग स्ट्रैपी पेप्लम कुर्ता के साथ जोड़ा था।
उनके आउटफिट में गोल्डन कलर की जटिल जरदोजी के मोटिफ्स थे, जो उनके लुक में ओम्फ फैक्टर जोड़ रहे थे। उन्होंने अपना दुपट्टा एक तरफ लपेटा था और अपने बीच वेवी-हेयर्स को लो-पोनीटेल में एक साइड में किया था। पर्ल ड्रॉप ज्वेलरी, एक हैवी चोकर और चूड़ियों ने उनकी मेहंदी लुक में चार-चांद लगा दिए थे। होने वाली दुल्हन समंदर किनारे खाट पर बैठ शगुन की मेहंदी से रंगे अपने हाथों को फ्लॉन्ट कर रही है। कुछ तस्वीरों में आरती अपने होने वाले पति दीपक के साथ रोमांटिक पोज दे रही हैं। आइए डालते हैं तस्वीरों पर एक नजर...