Birthday पर देखें ब्रिटनी स्पीयर्स की हॉट तस्वीरें
Friday, Dec 02, 2016-06:01 PM (IST)

लांस एजलिंस: अमेरिकन पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स का जन्म 2 दिसंबर, 1981 को मिसिसिपी के मैककॉम्ब में हुआ था। म्यूजिक वर्ल्ड में उनका नाम काफी फेमस है। लोग उनकी आवाज के दीवाने हैं। जिस तरह ब्रिटनी के गानों के लोग दीवाने हैं, उसी तरह उनकी ख़ूबसूरती को भी लोग काफी दीवाने हैं।
अापको बता दें कि ब्रिटनी का जीवन हमेशा से सुर्खियों में रहा है। उन्होंने अपने बचपन के दोस्त जैसन एलेक्जेंडर से शादी की थी, जो महज 55 घंटे में ही टूट गई थी। अाज बर्थडे के मौके पर देखते हैं उनकी कुछ ग्लैमरस फोटोज।