37 के हुए पति विक्की कौशल तो कैटरीना कैफ ने मनाया 'हैप्पी विक्की डे', शेयर की अब तक का सबसे रोमांटिक तस्वीर

Saturday, May 17, 2025-11:31 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने 16 मई को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। बर्थडे के मौके पर विक्की को शुभकामनाएं, फूल और गिफ्ट्स मिले।परिवार से लेकर दोस्त हर किसी ने विक्की कौशल को बर्थडे विश किया लेकिन फैंस को तो कैटरीना की पोस्ट का इंतजार था। सुबह से लेकर शाम तक हर कोई कैटरीना के अकाउंट पर टक टकी लगाए था। वहीं देर शाम कैटरीना ने पति के नाम पोस्ट किया जो सब विशेज पर भापी पड़ गया। कैटरीना ने पति विक्की के बर्थडे पर एक प्यारी सेल्फी शेयर की है।

PunjabKesari

 कैटरीना ने जो प्यारी सेल्फी शेयर की है, उसमें विक्की और कैटरीना का आधा-आधा चेहरा दिख रहा है। कैटरीना उनके पीछे की तरफ है। इस दौरान उनका नो मेकअप लुक देखने को मिल रहा है। तस्वीर शेयर करते हुए कैटरीना कैफ ने लिखा-'हैप्पी विकी डे।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

 

अपनी पोस्ट में उन्होंने दिल और केक वाला इमोजी भी शामिल किया ।कैटरीना-विक्की की इस प्यारी फोटो के सोशल मीडिया पर आते ही, विक-कैट के फैंस ने कमेंट्स में उनकी तारीफों की बौछार कर दी।बॉलीवुड सेलेब्स भी विक्की को जन्मदिन की बधाइयां और दोनों पर लुटाते नजर आए।

वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल आखिरी बार 'छावा' में दिखाई दिए। यह इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनीं। फिल्म में उनके अपॉजिट रश्मिका मंदाना हैं। अक्षय खन्ना विलेन बने थे। विक्की अब संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर'की तैयारी कर रहे हैं। इसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी लीड रोल में हैं। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News