सोनू सूद ने शेयर कीं पुरानी तस्वीरें, एक्टर को इस अवतार में देख बोलीं फराह खान- ''आप मेट गाला में भाग ले सकते''
Thursday, May 22, 2025-11:54 AM (IST)

मुंबई. मानवता की मिसाल बन चुके बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार किसी सामाजिक कार्य को लेकर नहीं, बल्कि अपने एक बेहद अनोखे और चौंकाने वाले लुक को लेकर। सोनू ने हाल ही में अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस और सेलेब्स दोनों ही हैरानी में पड़ गए हैं।
इन थ्रोबैक तस्वीरों में सोनू सूद का लुक बिल्कुल किसी फैंटेसी या कॉमिक बुक कैरेक्टर जैसा नजर आ रहा है। उन्होंने ग्रीन कलर का एक चमकदार मुकुट पहना है, जिसकी आंखों की जगह लाल रंग की चमकदार लाइट्स लगी हैं। इसके साथ ही सोनू ने ग्रीन ओपन जैकेट, जींस और ग्रीन शाइनिंग जूते कैरी किए हुए हैं। उनका यह अवतार किसी मॉन्स्टर या सुपरहीरो से कम नहीं लग रहा।
सोनू सूद ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “एक बार की बात है... इस तरह से सब कुछ शुरू हुआ।” इस अवतार में सोनू को देख फैंस सरप्राइज हो गए और यूजर्स की इस पर जमकर प्रतिक्रिआएं आने लगीं। बॉलीवुड कोरियोग्राफर फराह खान कुंदर ने कमेंट किया “सोनू, आप इस लुक में मेट गाला में भाग ले सकते हैं!” तो एक फैन ने लिखा, “पहली तस्वीर में वह अपने बेटे की तरह दिख रहे हैं।”
जबकि एक अन्य ने कहा, “मुझे आज भी नागराज कॉमिक्स का वो विज्ञापन याद है।” वहीं, कई फैंस ने सोनू के इस अंदाज को देखकर अपने कॉलेज के पुराने दिन याद किए।