तड़पाओगे तड़पा लो...गाने पर भाई-बहन का परफॉर्म,क्यूटनेस पर फिदा हुए लोग
Tuesday, Jul 29, 2025-04:28 PM (IST)

मुंबई: तड़पाओगे तड़पा लो... गाना इंटरनेट पर इन दिनों ट्रेंडिंग सॉन्ग बना हुआ है। इंस्टाग्राम पर हम जितनी बार भी रील स्क्रॉल करते हैं उतनी बार इस गाने पर बनी रील्स सामने आ जाती है। बच्चे, बड़े या फिर महिलाएं सभी गाने पर रील्स बना रहे हैं। अब इंटरनेट पर भाई-बहन का एक प्यारा वीडियो धूम मचा रहा है जिसमें दोनों बॉलीवुड की मशहूर फिल्म बरखा के गाने "तड़पाओगे तड़पा लो" पर परफॉर्म कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम यूजर @narrydupit ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह और उसका भाई महान गायिका लता मंगेशकर द्वारा गाए गए एक गाने पर मस्ती से अभिनय करते नजर आ रहे हैं। मेरी ने इस युगल गीत में महिला की आवाज़ दी है जबकि उसका छोटा भाई सुर के साथ एक्ट कर रहा है।