सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ UP में केस दर्ज, लगा 37 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप

Sunday, Feb 24, 2019-02:40 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को लेकर हाल ही में खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में  सोनाक्षी समेत 5 लोगों पर धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि इस मामले में 24 नवंबर 2018 में शिकायत दर्ज करवाई गई थी और अब न्यूज एजेंसी एएनआई  के मुताबिक मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में इस शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 

PunjabKesari,सोनाक्षी सिन्हा इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड, Sonakshi Sinha Images Photo Pics Pictures  Wallpaper Free HD Download

क्या है मामला 

सोनाक्षी को पिछले साल 30 सितंबर को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेना था। इसके लिए उन्हें इवेंट मैनेजर ने 37 लाख रुपए की भारी-भरकम रकम भी दी थी। आरोप है कि पैसा लेने के बावजूद सोनाक्षी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंची। इससे नाराज होकर इवेंट मैनेजर ने नवंबर में धोखाधड़ी की शिकायत की थी। अब इस शिकायत  पर सोनाक्षी समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

PunjabKesari,सोनाक्षी सिन्हा इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड, Sonakshi Sinha Images Photo Pics Pictures  Wallpaper Free HD Download

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी जल्ह ही फिल्म 'कलंक' में दिखेंगी। इसमें उनके अलावा वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और सिद्धार्थ राॅय कपूर हैं।  


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News