एक बार फिर टूटा फिल्म इंडस्ट्री में दुखों का पहाड़, कास्टिंग डायरेक्टर कृष कपूर के कहा दुनिया से अलविदा

Thursday, Jun 04, 2020-09:26 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के कास्टिंग डायरेक्टर कृष कपूर का 28 की उम्र में निधन हो गया है। खबर है कि कृष की मौत मुंबई से सटे मीरा रोड में ब्रेन हैमरेज से हुई है। उनकी मौत की अचानक खबर सुनकर फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। सोशल मीडिया पर सितारे उन्हें पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

PunjabKesari

इससे पहले खबरें थी कि कृष की मौत सड़क हादसे में हुई है। लेकिन उनके मामा सुनील भल्ला ने इन खबरों से पर्दा उठाते हुए कहा कि "घर लौटते समय कृष को दो बार चक्कर आया था। घर के पास पहुंचते ही वो सीढ़ियों पर गिरकर बेहोश हो गये और गिरते ही उनकी नाक से खून बहने लगा था। बाद में दिमागी नस फट जाने से कृष की मौत हो गयी। कृष की मौत 31 मई को हुई।"

PunjabKesari

बता दें, कृष कपूर ने महेश भट्ट की फिल्म 'जलेबी' और कृति खरबंदा की 'वीरे दी वेडिंग' जैसी फिल्मों के लिए कास्टिंग की थी। इसके अलावा वो वो शॉर्ट मूवी 'शुभरात्रि' के लिए भी कास्टिंग कर चुके थे।
  


Edited By

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News