लाखों की ''ऑडी A6'' की मालकिन बनीं चाहत खन्ना , बेटी संग केक काट मनाया जश्न
Wednesday, Nov 15, 2023-11:37 AM (IST)

मुंबई: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना भले ही छोटे पर्दे से दूर हो चुकी हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं। कभी किसी पार्टी में नजर आई जाती है तो कभी किसी इवेंट में स्पॉट होती है। अब एक्ट्रेस अपनी नई को लेकर चर्चा में आ गई है। हाल ही में चाहत ने 'ऑडी A6' खरीदी है जिसका जश्न उन्होंने अपनी बड़ी बेटी के साथ मनाया। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी की कीमत 70 लाख से लेकर 81 लाख रुपए के बीच है।
चाहत खन्ना ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो साझा किया और अपने फैंस को अपनी नई कार की झलक दिखाई। अपनी महंगी कार की पूजा करते समय वह खुशी से झूमती हुई दिखाई दीं। चाहत ने अपनी बेटी के साथ चॉकलेट केक भी काटा।
वीडियो में वह पाउडर ब्लू कलर के टॉप के साथ डेनिम शॉर्ट्स में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "इस दिवाली मेरी ब्लैक ब्यूटी घर आ गई! सभी को दिवाली की शुभकामनाएं.."
चाहत की कार के शानदार फीचर्स की बात करें, तो यह शानदार कार 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। यह 241bhp और 370Nm का टॉर्क पैदा करता है और इसमें सात-स्पीड, डुअल-क्लच, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है। ऑटोमोबाइल वेबसाइट 'Carwale' के अनुसार, इस कार की औसत एक्स-शोरूम कीमत लगभग 61.56 - 67.72 लाख रुपए है।
बता दें कि चाहत खन्ना एक सिंगल पैरेंट हैं। उन्होंने बिजनेसमैन भरत नरसिंघानी से शादी की थी, हालांकि कुछ ही महीनों के भीतर वे अलग हो गए थे। इसके बाद, उन्होंने 2013 में फरहान मिर्ज़ा के साथ शादी की और दो बेटियों ज़ोहर व अमायरा को जन्म दिया। हालांकि, उनकी यह शादी भी नहीं चली और उन्होंने 2018 में तलाक के लिए याचिका दायर की थी। खैर, अब चाहत अपने बच्चों के साथ हैप्पी लाइफ जी रही हैं।