पटियाला में दिलजीत की फिल्म की शूटिंग के दौरान हंगामा, बेकाबू हुई भीड़, जानें क्या है मामला?
Wednesday, Dec 10, 2025-02:22 PM (IST)
मुंबई. मशहूर एक्टर और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का विवादों से गहरा नाता रहा है। वह अक्सर किसी न किसी विवाद को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। पिछली बार जहां उनकी फिल्म 'सरदार जी 3' की रिलीज को लेकर खासा घमासान छिड़ा था, वहीं, अब उनकी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान बवाल हो गया, जिसके बाद दिलजीत फिर से खबरों में आ गए हैं। तो आइए डिटेल में जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला...

दरअसल, दिलजीत दोसांझ इन दिनों इम्तियाज अली के साथ अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, जो पंजाब के पटियाला शहर में हो रही है। 9 दिसंबर को किला चौक इलाके में दिलजीत की इस फिल्म की शूटिंग की जा रही थी, जहां पर माहौल काफी खराब हो गया।

इस फिल्म का एक जरूरी सीन किला चौक इलाके में शूट किया जा रहा था और शूटिंग बेहद नॉर्मल शुरू हुई थी, लेकिन अचानक उस समय विवाद हो गया। दरअसल, फिल्म की शूटिंग के लिए प्रोडक्शन टीम ने आसपास की दुकानों के बाहर उर्दू में लिखे बोर्ड लगाए थे। फिल्म का सेट जब तैयार किया जा रहा था, तो इस दौरान पूरे इलाके को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया था। इसके बाद जब वहां के दुकानदार अपनी दुकानें खोलने के लिए गए, तो सिक्योरिटी ने उन्हें रोक दिया। इसी बात से नाराज दुकानदारों ने बहस शुरू कर दी और देखते ही देखते मामला भड़क गया। भीड़ एकदम से बेकाबू हो गई और तनाव का माहौल हो गया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने वहां आकर मामले को शांत कराया।
मामले के शांत होने के बाद शूटिंग को फिर से शुरू कराया गया।
