मुंबई के एक थिएटर में अचानक रुका ‘छावा’ का शो तो भड़का फैंस का गुस्सा, फिर शिवसेना यूबीटी ने सुलझाया मामला

Thursday, Feb 20, 2025-03:05 PM (IST)

मुंबई. विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' का इन दिनों लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही हैं। इसी बीच विक्की कौशल के फैंस का गुस्सा उस समय भड़क गया, जब मुंबई के लोअर परेल में एक थिएटर में स्क्रीन खराब होने से अचानक ‘छावा’ का शो रुक गया। इसके बाद भड़के दर्शकों ने थिएटर मैनेजमेंट से अपना पैसा वापस मांगा तो उन्होंने इनकार कर दिया जिसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा कर दिया। हालांकि शिवसेना यूबीटी के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझ गया।
  
छत्रपति शिवाजी महाराजा की जयंती के अवसर पर मुंबई के लोअर परेल में पीवीआर सिनेमा में बड़ी संख्या में लोग ‘छावा’ देखने पहुंचे। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्क्रीन खराब होने की वजह से शो रुक गया, जिसके बाद दर्शक भड़क उठे। इसके बाद उन्होंने अपना पैसा मांगना शुरू कर दिया और थिएटर मैनेजमेंट से इससे इनकार कर दिया। मैनेजमेंट के इस रवैये के बाद सिनेमा हॉल में भारी हंगामा हुआ, जो लगभग पांच घंटे तक चला।

 

v

 रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने पर शिवसेना यूबीटी के विधायक सुनील शिंदे पीवीआर पहुंचे और प्रबंधन से मुआवजा मांगा, क्योंकि स्क्रीन खराब होने के लिए वो ही जिम्मेदार थे। पार्टी कार्यकर्ताओं के कड़े रुख के बाद थिएटर प्रबंधन ने उनकी मांगों पर सहमति जताई और मुआवजे के तौर पर एक सप्ताह के अंदर किसी भी एक शो के लिए मुफ्त टिकट देने का वादा किया साथ ही माफी के तौर पर टिकट की चार गुना राशि वापस करने का वादा भी किया। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 
 

वहीं, फिल्म छावा की बात करें तो इसने बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराजा की जयंती पर 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसकी बदौलत फिल्म की कुल कमाई 197 करोड़ रुपये पहुंच गई है। अब जल्द ही यह फिल्म 200 करोड़ के कल्ब में शामिल हो जाएगी। फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई, रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसूबाई भोसले और अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में नजर आए हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News