सुपरस्टार रवि तेजा के पिता के निधन पर भावुक हुए चिरंजीवी, कहा- ये खबर सुनने के बाद मुझे गहरा दुख हो रहा
Wednesday, Jul 16, 2025-01:28 PM (IST)

मुंबई. साउथ सुपरस्टार रवि तेजा के पिता भूपति राजगोपाल राजू अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका आज 16 जुलाई को निधन हो गया। उनके निधन से न सिर्फ रवि तेजा को गहरा सदमा पहुंचा, बल्कि साउथ इंडस्ट्री के सेलेब्स के बीच भी शोक की लहर दौड़ गई। इसी बीच मेगास्टार चिरंजीवी ने रवि तेजा के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
रवि तेजा के पिता भूपति राजगोपाल राजू के निधन पर सुपरस्टार चिरंजीवी ने दुख जताते हुए लिखा- ‘रवि तेजा के पिता राजगोपाल राजू गुरु के निधन की खबर को सुनने के बाद मुझे गहरा दुख हो रहा है। मैं उनसे लास्ट टाइम फिल्म वाल्टेयर वीरय्या के सेट पर मिला था। इस मुश्किल वक्त में, मैं उनकी फैमिली के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।’
हालांकि, रवि तेजा ने अभी तक अपने पिता के निधन से जुड़ी कोई जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि, उनकी टीम ने कंफर्म किया कि भूपति राजगोपाल राजू ने बीते दिन मंगलवार को 90 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली है।