''मुझे मुख्यमंत्री के काम न बताएं..परेशानी लेकर पहुंचे बुजुर्ग को कंगना ने दिया ये जवाब, सुनकर हैरान हुए लोग
Wednesday, Jul 16, 2025-02:53 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस से नेता बनीं कंगना रनौत एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने उन्हें तीव्र आलोचनाओं का केंद्र बना दिया है। दरअसल, बंजार क्षेत्र के एक दौरे के दौरान एक बुजुर्ग ने कंगना के पास पहुंचकर पार्वती परियोजना से जुड़ी अपनी समस्या रखी, लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस का जवाब सुनकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति कंगना रनौत के पैरों के पास बैठकर बड़ी विनम्रता से अपनी परेशानी शेयर कर रहे हैं और उनसे मदद की गुहार लगा रहे हैं। इस पर कंगना कहती हैं-मुख्यमंत्री के काम मुझे क्यों बताए जा रहे हैं? सुखविंदर जी हैं, ये काम उन्हीं को बताएं. मुझे मुख्यमंत्री के काम न बताएं।
बुजुर्ग व्यक्ति उन्हें जवाब देते हैं कि वह इस मुद्दे को संसद में उठा सकती हैं, जिस पर कंगना यह कहती हैं कि वह केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से उनका संपर्क करवाने में मदद करेंगी।
वीडियो में एक और दिलचस्प पल यह है कि जब कोई व्यक्ति बुजुर्ग को वहां से हटाने की कोशिश करता है, तो कंगना उस व्यक्ति को रोक देती हैं और बातचीत जारी रखती हैं। हालांकि, सोशल मीडिया यूज़र्स का मानना है कि कंगना की भाषा और रवैया सम्मानजनक नहीं था, खासकर एक वरिष्ठ नागरिक के साथ।
राजनीति में असंतोष ज़ाहिर कर चुकी हैं कंगना
गौरतलब है कि कंगना रनौत ने मार्च 2024 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन की थी और इसके बाद से वे मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद बनीं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन को लेकर सार्वजनिक रूप से नाराजगी और असंतोष जताया था।