छोटा भीम पर अब बच्चों के लिए पुस्तकें शीघ्र आएंगी

Friday, Jan 08, 2016-04:31 PM (IST)

छोटा भीम हिंदी में : अब बच्चे अपने प्यारे छोटा भीम (Chhota Bheem) और उसके दोस्तों के बारे में पढ़ भी सकते हैं और बहुत सी चीजें सीख सकते हैं क्योंकि इन लोकप्रिय कार्टून किरदारों पर आधारित पाठ्य एवं अन्य सामग्रियां जल्दी ही बाजार में आने वाली हैं। सचित्र पुस्तकों का प्रकाशन करने वाले डॉरलिंग किंडरस्ली (डीके) ने बच्चों के वास्ते प्रिंट और डिजिटल उत्पाद लाने के लिए छोटा भिम संबंधी ग्रीन गोल्ड एनीमेशन से हाथ मिलाया है।  

 

अगले दो सालों में एक दर्जन से अधिक शीर्षकों के साथ बहुपक्षीय प्रकाशन का लक्ष्य लेकर चले डीके को उम्मीद है कि वह बच्चों में छोटा भीम छोटा और उसके दोस्तों के बारे में पढऩे और कई चीजें सीखने का रोमांच पैदा कर पायेंगे। ये पुस्तकें पेंग्विन रनडम हाउस नेटवर्क द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन बेची जाएंगी। इस साल चार शीर्षक की पुस्तकें आने वाली हैं, वे हैं ‘लेट्स मेक इंगलिश फन’ और ‘लेट्स मेक मैथ्स फन’, ‘छोटा भीम इन हिंदी एंड मी’, ‘छोटा भीम रीडर्स ' और ‘छोटा भीम कैरेक्टर इनसाक्लोपीडिया’ हैं। ‘लेट्स मेक इंगलिश फन’ और ‘लेट्स मेक मैथ्स फन’, स्कूल पूर्व और प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए अंग्रजी और गणित की छोटा भीम गुरूकुल श्रृंखला का हिस्सा हैं।  


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News