सिब्लिंग्स डे पर शिल्पा ने छोटी बहन शमिता पर लुटाया प्यार, दिल छू लेने वाली तस्वीरें शेयर कर लिखा-हम दुनिया के खिलाफ, हर मुश्किल में..
Thursday, Apr 10, 2025-05:22 PM (IST)

मुंबई. आज 10 अप्रैल को दुनिया भर में सिब्लिंग्स डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर आम लोगों से लेकर सेलेब्रिटीज़ तक अपने भाई-बहनों को सिब्लिंग्स डे विश करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने इस खास दिन पर अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ कुछ बेहद प्यारी और दिल को छू लेने वाली तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें दोनों की शानदार बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। फैंस एक्ट्रेस के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं।
शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत फोटो-सीरीज़ पोस्ट की, जिसमें वे कभी शमिता के गाल खींचती हुई दिखीं तो कभी दोनों बहने साथ में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। इन फोटोज़ में दोनों बहनों की हंसी, मस्ती और अपनापन देखते ही बन रहा है।
इस पोस्ट के कैप्शन में शिल्पा शेट्टी ने लिखा- "हम दुनिया के खिलाफ, हर मुश्किल में। टुनकी और मुनकी, हमेशा के लिए। हैप्पी सिब्लिंग्स डे।" उनकी यह लाइन बहनों के रिश्ते की गहराई और मजबूती को दर्शाती है, जो हर परिस्थिति में एक-दूसरे का साथ देती हैं।
काम की बात करें तो जहां शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड में लंबा और सफल करियर बनाया है, वहीं उनकी बहन शमिता ने कई फिल्मों और रियलिटी शोज़ में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई, लेकिन उन्हें वैसा स्टारडम नहीं मिला जैसा उनकी बड़ी बहन को मिला है।