होठों पर पट्टी..पैर में फैक्चर...सलमान की बहन का हुआ भायनक एक्सीडेंट, तस्वीरें शेयर कर लिखा-''जिंदगी उथल-पुथल से भरी...

Thursday, Jan 30, 2025-10:09 AM (IST)

मुंबई: सलमान खान की मुंहबोली बहन और पुलकित सम्राट की एक्स पत्नी श्वेता रोहिरा को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि श्वेता रोहिरा का भयानक एक्सीडेंट हुआ है। इस हादसे के बाद उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

इन तस्वीरों में वे अस्पताल के बेड पर नजर आ रही हैं। देखा जा सकता है कि उनके होठों पर पट्टी लगी हुई है, वहीं उनके पैर पर प्लास्टर नजर आ रहा है। उनके चेहरे पर काफी दर्द झलक रहा है। भयानक हालत में एक्ट्रेस को देखकर उनके फैंस हैरान हैं और उनकी स्पीडी रिकवरी की कामना कर रहे हैं।

PunjabKesari


श्वेता रोहिरा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्सीडेंट की तस्वीरें शेयर कर लिखा-'जिंदगी उथल-पुथल से भरी होती है। आप एक पल में ‘कल हो न हो’ गुनगुना रहे होते हैं और दूसरे ही पल जिंदगी एक मोटरसाइकिल को आपके रास्ते में भेज देती है। मेरी कोई गलती नहीं थी, लेकिन फिर भी मैं चलते-चलते अचानक नीचे गिर गई।'

PunjabKesari

 पोस्ट में एक्ट्रेस ने आगे लिखा-'चोट के निशान, टूटी हड्डियां, बिस्तर पर कई घंटे, ये सब मैंने कभी सोचा भी नहीं था। लेकिन शायद ब्रह्मांड ने सोचा कि मुझे धैर्य का पाठ पढ़ाने की जरूरत है। यह समय भी बीत जाएगा। जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त! मैं अस्पताल के बेड पर हम्प्टी-डम्प्टी फील कर रही हूं, लेकिन जल्द वापसी करूंगी।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shweta Rohira (@shwetarohira)

श्वेता रोहिरा बॉलीवुड की फेमस पर्सनालिटी में से एक हैं। उन्होंने फेमस शॉर्ट फिल्म 'स्पॉटलेस' में काम करके काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। इसके अलावा वे अलग-अलग किताबों के प्रमोशन से भी जुड़ी हुई हैं। फैंस अब उनके जल्द स्वस्थ होने का इंतजार कर रहे हैं।'


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News