सिनेमैटोग्राफर एस. थिरुनावुक्करासु ने की सलमान खान की तारीफ, कहा-वह अपने इमोशंस को बहुत ईमानदारी से दिखाते है

Thursday, Mar 13, 2025-02:08 PM (IST)

मुंबई. सिनेमैटोग्राफर एस. थिरुनावुक्करासु, जो इन दिनों फिल्म सिकंदर पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में एक्टर सलमान खान लीड रोल निभाते नजर आएंगे, जिन्हें देखने के लिए उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच थिरुनावुक्करासु ने सलमान खान की तारीफ की है और उन्होंने भाईजान को 'सबसे बढ़िया एक्टर्स में से एक' बताया है।

थिरुनावुक्करासु ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा है कि सलमान जिस तरह नेचुरली और सच्चाई के साथ अपने इमोशंस पर्दे पर दिखाते हैं, वो वाकई कमाल का है।उन्होंने बताया कि सलमान की सबसे खास बात उनकी सच्चाई है, जो उन्हें बाकी एक्टर्स से अलग बनाती है। उन्होंने कहा, "सलमान अपने इमोशंस को बहुत ईमानदारी से दिखाते हैं। सेट पर कई बार मैंने उनसे कहा, 'बस खुद को एक्सप्रेस करो, एक्टिंग से ज्यादा असरदार वही होगा।'" 

 

सिनेमैटोग्राफर ने सलमान के सिंपल अंदाज की भी तारीफ की और कहा कि उन्हें कैमरा एंगल, लाइटिंग या अपने लुक्स की टेंशन नहीं रहती, जो अक्सर दूसरे एक्टर्स के लिए बड़ी बात होती है। 
थिरुनावुक्करासु ने कहा, "सलमान को इस बात की फिक्र नहीं रहती कि कैमरा किस एंगल पर है या वो कैसे दिख रहे हैं, जो ज्यादातर एक्टर्स के लिए बड़ी चिंता होती है।"
थिरुनावुक्करासु ने बताया सलमान के साथ काम करने की एक और खास बात उनकी टीम पर गहरा भरोसा है। उन्होंने कहा, "सलमान को अपनी टीम पर पूरा भरोसा होता है, खासकर सिनेमैटोग्राफर पर। यही वजह थी कि मेरे लिए पूरा एक्सपीरियंस काफी मजेदार रहा। ये भरोसे का लेवल कमाल का था।" उन्होंने सेट पर सलमान के साथ बनी इस मजबूत अंडरस्टैंडिंग को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस बताया।


इसके अलावा, थिरुनावुक्करासु ने एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी सिकंदर के बारे में कहा, "फिल्म सच्चे प्यार और इंसानियत को दिखाती है। असल में, सिकंदर एक एंटरटेनर फिल्म है, लेकिन इसके दिल में एक अहम सामाजिक मुद्दा छुपा है।"
बता दें, सलमान खान की 'सिकंदर' इसी साल ईद पर रिलीज होगी, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और ए.आर. मुरुगादॉस ने निर्देशित किया है
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News