इस कॉमेडियन ने किया सुसाइड, काम नहीं मिलने से लंबे समय से था परेशान

Monday, Dec 11, 2017-05:21 PM (IST)

मुंबई: खबर मिली है कि साउथ के पॉपुलर कॉमेडियन विजय साई ने खुदकुशी कर ली। उनकी बॉडी सोमवार सुबह यूसुफगुडा स्थित उनके घर पर मिली। फिलहाल इसके पीछे का कारण पता नहीं चल पाया।  कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि लंबे समय से उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था, जिसकी वजह से डिप्रेशन में थे। उनकी फाइनेंशियल कंडीशन भी अच्छी नहीं थी। शायद इसी वजह से उन्होंने खुदकुशी की।


विजय की मौत की खबर से पूरा टॉलीवुड सदमे में है। कई सेलेब्रिटी ने उनके निधन की खबर के बाद ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। सुरेश कोंडी, वामसी शेखर और वामसी काका ने भी ट्वीट कर विजय की फैमिली को सांत्वना दी।


विजय साई को भास्कर बोम्मारिलू, अम्मायिलु अब्बायिलु, वृंदावनम्, कलप्पदम्, अलल्लु, असा दोसा अप्पादम्, हाई हाइगा, मंगला, वर प्रसाद एंड पोत्ती प्रसाद, पुथु कथई, मोगुडु कवली, और बैक पॉकेट जैसी फिल्मों में काम किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News