बादशाह के नए गाने पर छिड़ा विवाद, ईसाई समुदाय ने रैपर पर दर्ज करवाई FIR
Tuesday, Apr 29, 2025-03:14 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : फेमस रैपर बादशाह इन दिनों अपने नए गाने ‘Velvet Flow’ को लेकर विवादों में घिर गए हैं। इस गाने के कुछ हिस्सों को लेकर ईसाई समुदाय में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। इतना ही नहीं, पंजाब क्रिश्चियन मूवमेंट की ओर से रैपर के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई गई है और गाने को सोशल मीडिया से हटाने की मांग की जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
बादशाह का नया गाना ‘Velvet Flow’ हाल ही में रिलीज हुआ है। इस गाने के बोलों में एक पंक्ति है, 'घर लगे चर्च और हाथ में है पासपोर्ट...' ईसाई संगठनों का आरोप है कि इस गाने में पवित्र बाइबिल और चर्च का उल्लेख अश्लील और अपमानजनक शब्दों के साथ किया गया है, जिससे समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
पंजाब क्रिश्चियन मूवमेंट ने की शिकायत
पंजाब क्रिश्चियन मूवमेंट के प्रदेश अध्यक्ष पास्टर गौरव मसीह गिल ने बताया कि उन्हें उनके एक दोस्त का फोन आया, जिसने गाने के बारे में जानकारी दी। गाने को सुनने के बाद पास्टर गौरव ने पाया कि इसमें बाइबिल और चर्च को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि गाने के शब्दों से यह संदेश जाता है कि चर्च कोई गंभीर या पवित्र स्थान नहीं, बल्कि कोई डरावनी या बोझिल जगह है।
अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल पर नाराजगी
पास्टर गौरव मसीह ने गाने की कुछ पंक्तियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि इसमें बाइबिल पढ़ने और घर में बैठे बोर होने जैसी बातें कही गई हैं, जो दर्शाती हैं कि गीत में पवित्र धर्मग्रंथ और चर्च को नकारात्मक तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने इसे 'अश्लीलता से भरा हुआ गाना' बताया।
FIR दर्ज और गाना हटाने की मांग
मसीही समुदाय ने बादशाह और उनके साथियों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने और बेअदबी के आरोप में FIR दर्ज करवाई है। साथ ही, उन्होंने पुलिस से मांग की है कि यह गाना यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से तुरंत हटाया जाए। समुदाय की ओर से यह भी कहा गया कि इस प्रकार की सामग्री से धार्मिक सहिष्णुता को ठेस पहुंचती है और इससे सामाजिक माहौल भी बिगड़ सकता है।