Riva Arora की महाकुंभ तस्वीरों पर छिड़ा विवाद, कपड़ों को लेकर ट्रोल हुई एक्ट्रेस

Wednesday, Feb 19, 2025-11:57 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : सोशल मीडिया स्टार और एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा हाल ही में महाकुंभ मेले में गईं और वहां के अनुभव को अपने फैंस के साथ साझा किया। उन्होंने गंगा नदी में डुबकी लगाते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में रीवा नारंगी साड़ी में नजर आ रही थीं। जहां कुछ फैंस ने उनकी तस्वीरों की सराहना की, वहीं कुछ यूजर्स ने उनके कपड़ों और तस्वीरों पर आलोचना की। कुछ का कहना था कि उनकी तस्वीरें एक आध्यात्मिक अनुभव से ज्यादा फोटोशूट जैसी लग रही थीं और उन्हें 'शोबाजी' करने वाला बताया गया।

PunjabKesari

यह पहली बार नहीं है जब रीवा को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भी उन्हें बड़े अभिनेता के साथ काम करने के लिए ट्रोल किया गया था। इस बारे में एक पुराने इंटरव्यू में रीवा ने कहा था, 'मैं इसका क्या जवाब दूं? जो लोग मुझे प्यार दे रहे हैं, वही मेरे लिए काफी हैं।' उन्होंने उन लोगों को जवाब दिया था जो उनकी उम्र या उनके काम पर सवाल उठा रहे थे।

View this post on Instagram

A post shared by Riva Arora (@rivarora_)

रीवा अरोड़ा ने बाल कलाकार के रूप में बहुत सफलता हासिल की है। उन्होंने 'Uri: The Surgical Strike', 'Gunjan Saxena: The Kargil Girl' और 'Section 375' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। इसके अलावा, उन्होंने 'TVF ट्रिपलिंग सीजन 2' में भी काम किया है और इम्तियाज अली की फिल्म 'Rockstar' से अभिनय की शुरुआत की थी।

PunjabKesari

फिलहाल, रीवा को JioHotstar Series 'Power Of Paanch' में एक महत्वपूर्ण भूमिका में देखा जा सकता है। इस शो में उनके साथ जयवीर जुनेजा, आदित्य राज अरोड़ा और उर्वशी ढोलकिया भी नजर आ रहे हैं। यह शो एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित है और 17 जनवरी को इसका प्रीमियर हुआ है।



 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News