एली अवराम को ट्रोल करने वालों पर चढ़ा उर्फी का पारा, बोलीं-जब कोई मर्द ऐसा करता, तो उस पर कोई उंगली नहीं उठाता

Tuesday, Jul 15, 2025-05:01 PM (IST)

मुंबई. सोशल मीडिया पर इन दिनों आशीष चंचलानी और एली अवराम की एक तस्वीर ने खूब सुर्खियां बटोर रही है। दोनों स्टार्स ने हाल ही में एक रोमांटिक लोकेशन से एक फोटो शेयर की, जिसमें आशीष चंचलानी, एली को अपनी गोद में उठाए नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर ने जहां एक तरफ फैंस को हैरान और उत्साहित किया, वहीं दूसरी ओर कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने एली अवराम को ट्रोल करना शुरू कर दिया। खासकर उनके बॉडी वेट और अपीयरेंस को लेकर बेहद भद्दे और अमर्यादित कमेंट किए गए। यह सब देख उर्फी जावेद का पारा चढ़ गया और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

उर्फी जावेद का गुस्सा फूटा
इस ट्रोलिंग पर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तीखा और दमदार पोस्ट शेयर करते हुए लिखा: "ये दुनिया औरतों के लिए बहुत ज़्यादा निर्दयी है। एली जैसी लड़की जो किसी विवाद में नहीं पड़ती, जो सिर्फ अपने काम से मतलब रखती है, उसे भी लोग नहीं बख्शते।"

PunjabKesari


उर्फी ने यह भी कहा कि जब कोई मर्द ऐसा कुछ करता है, तो उस पर कोई उंगली नहीं उठाता। लेकिन एक औरत को ट्रोल करना जैसे लोगों का मनपसंद खेल बन गया है।

एली के खिलाफ भद्दे कमेंट्स
एली को लेकर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने बेहद आपत्तिजनक बातें लिखीं। किसी ने उन्हें “सेकंड हैंड माल” कहा, तो किसी ने आशीष को सलाह दी कि “अलिमनी के लिए तैयार रहो” या “प्रॉपर्टी मम्मी के नाम कर दो।” ऐसे में इन सब कमेंट्स को देख उर्फी जावेद ने करारा जवाब देकर लोगों की बोलती बंद कर दी है।

 
   


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News