यौन शोषण के आरोपों पर विजय सेतुपति ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ''उसे बस कुछ मिनटों की शोहरत चाहिए

Thursday, Jul 31, 2025-04:45 PM (IST)

मुंबई. साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय सेतुपति पर हाल ही में एक महिला ने यौन शोषण के  आरोप लगाए, जिसके बाद एक्टर विवादों में फंस गए। महिला ने उन पर एक लड़की को गंदगी में धकेलने का आरोप लगाया और कहा कि उसने सालों तक उसके साथ खिलवाड़ किया। वहीं, अब इन सब घिनौने आरोपों पर विजय सेतुपति ने अपनी चुप्पी तोडी़ है और अपने ऊपर लगे आरोपों का पूरी तरह खंडन किया है।

क्या बोले विजय सेतुपति
 
हाल ही में अपने ऊपर लगे आरोपों पर विजय सेतुपति ने कहा कि उनकी टीम ने साइबर क्राइम अधिकारियों से इस मामले में शिकायत की है।

PunjabKesari

अपने बयान में विजय सेतुपति ने कहा 'जो कोई भी मुझे थोड़ा-बहुत भी जानता है, उसे यह हास्यास्पद लगेगा। मैं जानता हूं कि मैं कौन हूं। ऐसे घिनौने आरोप मुझे परेशान नहीं करते। मेरे परिवार और करीबी दोस्त परेशान हैं, लेकिन मैं उनसे कहता हूं कि चिंता करने की जरूरत नहीं। यह औरत साफ तौर पर ध्यान आकर्षित करना चाहती है। उसे बस कुछ मिनटों की शोहरत चाहिए। ठीक है उसे शोहरत हासिल करने दो।' 

 

 विजय ने आगे कहा 'हमने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम से की है। पिछले सात वर्षों से मैं लगातार कानाफूसी झेल रहा हूं। इसका मुझ पर कोई असर नहीं पड़ा है, और न ही कभी पड़ेगा।' 

PunjabKesari

क्या बोली थी महिला
रम्या मोहन नाम की एक महिला ने अपने एक्स अकाउंट के जरिए एक्टर पर आरोप लगाए थे। उन्होंने लिखा था- कॉलीवुड में कास्टिंग काउच, ड्रग्स, मानसिक शोषण और कमजोर लोगों के साथ गलत व्यवहार का चलन पुराना है। इस गंदी संस्कृति का हिस्सा एक्टर विजय सेतुपति भी हैं। कॉलीवुड में ये सब मजाक नहीं है, मेरी एक परिचत लड़की ही इसका शिकार हुई है, उसे इस गंदगी में धकेला गया है। आज वो रीहेब सेंटर में मौजूद है। विजय ने उसे कारवेन फेवर के लिए 2 लाख और ड्राइव के लिए 50 हजार की रकम ऑफर की थी। उसने सालों तक उसके साथ खिलवाड़ किया और असल जिंदगी में बड़ा सीधा साधा बनता फिरता है।  हालांकि, अब उस पोस्ट को महिला ने डिलीट कर दिया गया है। 

PunjabKesari


विजय सेतुपति का वर्कफ्रंट
बता दें कि विजय सेतुपति को हालिया रिलीज 'थलाइवन थलाइवी' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने नित्या मेनन के साथ काम किया था। इसके अलावा उन्होंने शाहरुख खान की 'जवान' और कैटरीना कैफ की 'मेरी क्रिसमस' में भी काम किया है। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News