महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने पर CM नीतीश कुमार पर बरसीं ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम, कहा- उन्हें बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए

Tuesday, Dec 16, 2025-11:09 AM (IST)

मुंबई. बिहार के सीएम नीतीश कुमार महिला के हिजाब विवाद को लेकर काफी चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में सीएम ने मंच पर एक महिला के चेहरे से हिजाब खींच दिया, जिसके बाद मामला बिगड़ गया। वहीं अब उनकी इस हरकत को लेकर पूर्व एक्ट्रेस जायरा वसीम ने प्रतिक्रिया दी है और इस घटना पर आपत्ति जताते हुए माफी मांगने की बात कही है।

 

  
जायरा वसीम ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘महिलाओं की गरिमा और मर्यादा से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। खासकर सार्वजनिक मंच पर तो बिल्कुल भी नहीं। एक मुस्लिम महिला होने के नाते दूसरी मुस्लिम महिला का नकाब इतनी लापरवाही से खींचा जाना और साथ ही बेपरवाह मुस्कान देखना बेहद आक्रोश जनक है। सत्ता सीमाओं का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं देती है। नीतीश कुमार को उस महिला से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।’

PunjabKesari


बता दें, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह नियुक्ति पत्र देते हुए एक मुस्लिम महिला आयुष डॉक्टर के चेहरे से नकाब हटाते नजर आ रहे हैं और एक मुस्कान भी देते हैं। उनकी इस हरकत पर लोग खूब आपत्ति जता रहे हैं।

PunjabKesari
कौन हैं जायरा वसीम?
वहीं जायरा वसीम की बात करें तो वह ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, कुछ फिल्में देने के बाद ही उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और बॉलीवुड से संन्यास ले लिया। अब भले ही जायरा बॉलीवुड से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News