नहीं रहे ‘द कपिल शर्मा शो’ को कैमरे में कैद करने वाले दास दादा, दिल की बीमारी से जूझ रहे थे एसोसिएट फोटोग्राफर

Wednesday, May 21, 2025-03:39 PM (IST)

मुंबई. मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई हैं। कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के शो के साथ जुड़े रहे दास दादा यानी कृष्णा दास अब इस दुनिया में नहीं रहे। शो में लंबे वक्त से एसोसिएट फोटोग्राफर के तौर पर काम करने वाले दास दादा का निधन हो गया है। उनके निधन पर कपिल शर्मा टीम ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल नोट शेयर किया है।

 

टीम कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शो का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दास दादा स्टेज पर एंट्री करते नज़र आ रहे हैं। इस दौरान भी वह गले में अपना कैमरा पहने दिख रहे हैं। इसके अलावा उनके कुछ और शॉट्स भी हैं, जिनमें वो अलग अलग मेहमानों के साथ स्टेज पर थिरकते नज़र आ रहे हैं। पोस्ट में कैप्शन में लिखा गया है, “आज दिल भरा हुआ है। हमने दास दादा को खो दिया, जिन्होंने अपने कैमरे से द कपिल शर्मा शो की शुरुआत से ही अनगिनत पलों को कैद किया।”

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Team Kapil Sharma (@team.kapilsharma)

आगे लिखा- “वो सिर्फ एसोसिएट फोटोग्राफर ही नहीं थे, बल्कि परिवार की तरह थे। हमेशा मुस्कुराया करते थे, दयालु थे और हमेशा मौजूद रहते थे। उनकी मौजूदगी गर्मजोशी और रोशनी लाती थी, न केवल उनके कैमरे के जरिए, बल्कि हमारे साथ साझा किए गए हर पल में। आप बहुत याद आएंगे दादा। आपकी आत्मा को शांति मिले। आपकी यादें हर फ्रेम और हर दिल में रहेंगी।”

कैसे हुआ निधन
दास दादा काफी समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे। पिछले साल उनकी पत्नी का निधन हो गया था, जिसके बाद वो अकेले हो गए थे। ये अकेलापन वो ज्यादा दिनों तक बर्दाश्त नहीं कर पाए और इस दुनिया से चल बसे।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News