Bollywood Top 10: अर्चना पूरन-परमीत सेठी के रिश्ते में आई दरार! नहीं रहे ‘द कपिल शर्मा शो’ को कैमरे में कैद करने वाले दास दादा
Wednesday, May 21, 2025-06:00 PM (IST)

मुंबई. बी-टाउन के गलियारों से आए दिन स्टार्स के बनते और बिगड़ते रिश्तों की खबरें सामने आती रहती हैं। बीते दिनों गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा के तलाक लेने की खबर आई थी। वहीं अब एक और चर्चित कपल के रिश्ते में दारार आने की खबर आई है। ये कपल और कोई नहीं बल्कि कॉमेडियन और एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह और उनके पति परमीत सेठ हैं। जी हां, कहा जा रहा है कि शादी के 34 बाद अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की शादीशुदा जिंदगी में खटपट हो गई। वहीं, कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के शो के साथ जुड़े रहे दास दादा यानी कृष्णा दास अब इस दुनिया में नहीं रहे। शो में लंबे वक्त से एसोसिएट फोटोग्राफर के तौर पर काम करने वाले दास दादा का निधन हो गया है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें..
एक्टर परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' छोड़ दी। दावा किया गया कि क्रिएटिव मतभेदों के कारण एक्टर ने ये फैसला लिया लेकिन बाबू राव ने एक्स हैंडल पर साफ किया कि ऐसा कुछ नहीं। उन्होंने अपनी मर्जी से ये कदम उठाया है। ये मामला उ समय और पेचीदा हो गया जब फिल्म के प्रोड्यूसर और एक्टर अक्षय कुमार ने परेश रावल पर 25 करोड़ का मुकदमा कर दिया। अब इस मामले पर परेश रावल ने तो नहीं लेकिन डायरेक्टर प्रियदर्शन ने रिएक्ट किया है।
सोना तस्करी मामले में कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को मंगलवार 20 मई को इकोनॉमिक ऑफेंस की स्पेशल कोर्ट ने शर्तों पर जमानत दे दी है। कोर्ट ने उन्हें दो जमानतें और 2-2 लाख रुपये का बॉन्ड भरने को कहा है। एक्ट्रेस राम्या के साथ-साथ और सोना तस्करी मामले में आरोपी तरुण कोंडारू राजी को भी शर्तों के साथ जमानत दी गई। इसके अलावा कुछ और शर्तें भी हैं कोर्ट ने रान्या राव और कोंडारू राजू को इस शर्त पर भी जमानत दी है कि वह देश छोड़कर नहीं जा सकते और अपराध नहीं दोहराएंगे। जमानत आदेश न्यायमूर्ति विश्वनाथ सी गौड़र द्वारा पारित किया गया जो इस मामले की सुनवाई कर रहे थे लेकिन एक्ट्रेस जमानत के बावजूद हिरासत में ही रहेंगी।
शादी के 34 साल बाद अर्चना पूरन और परमीत सेठी के रिश्ते में आई दरार!
बी-टाउन के गलियारों से आए दिन स्टार्स के बनते और बिगड़ते रिश्तों की खबरें सामने आती रहती हैं। बीते दिनों गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा के तलाक लेने की खबर आई थी। वहीं अब एक और चर्चित कपल के रिश्ते में दारार आने की खबर आई है। ये कपल और कोई नहीं बल्कि कॉमेडियन और एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह और उनके पति परमीत सेठ हैं। जी हां, कहा जा रहा है कि शादी के 34 बाद अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की शादीशुदा जिंदगी में खटपट हो गई। वहीं खबर विवाद बनता देख अब अर्चना पूरन ने खुद चुप्पी तोड़ी।
मशहूर कॉमेडी एक्टर का 76 की उम्र में निधन, रुलाकर चले गए सबको हंसाने वाले George Wendt
मनोरंजन जगत से बेहद चौंकाने वाली खबर आ रही है। खबर है कि अपनी कॉमिक टाइमिंग से सभी को हंसाने वाले कॉमेडी एक्टर जॉर्ज वेंडट का निधन हो गया है।उन्हें कई साल से एनबीसी टीवी सिटकॉम ‘चियर्स’ में बीयर-बेलिड बारफ्लाई नॉर्म की एमी-नामांकित सपोर्टिंग रोल के लिए पहचाना जाता था। जॉर्ज वेंडट के निधन की जानकारी उनकी प्रचारक मेलिसा नाथन ने एक बयान के जरिए दी है।
बी-टाउन के गलियारों में बीते दिनों से एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा के अफेयर्स के चर्चे थे। चारों तरफ दोनों के रिश्तों को लेकर बातें हो रही थीं। हालांकि अब इस पर मुहर तो लगी है लेकिन एक चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि इनका प्यार पनपने के पहले ही खत्म हो गया। जी हां, कपल का ब्रेकअप हो गया।
सोहेल खान ने पंजाब के सीएम भगवंत से की मुलाकात, मान साब ने एक्टर को भेंट की गोल्डन टेंपल की प्रतिमा
मैंने दिल तुझको दिया और प्यार किया तो डरना क्या जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर सोहेल खान भले ही अब फिल्मों में नजर नहीं आते, लेकिन अक्सर वह किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में सलमान खान के छोटे भाई सोहेल पंजाब पहुंचे, जहां उन्होंने वहां के मुख्यमंत्री भगवंत मान संग मुलाकात की। अब खास मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
जान बचाने के चक्कर में हुई बेइज्जतीः कान्स में फटा गाउन पहनने पर उर्वशी ने दी सफाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को हाल ही कान्स फिल्म फेस्टिवल के सातवें दिन ब्लैक ब्यूटी बन रेड कार्पेट पर उतरी थीं, जहां उन्हें ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा था। आर्मपिट से फटा गाउन देख लोगों ने उनकी खूब थू-थू की थी। वहीं, अब हाल ही में उर्वशी ने इस मामले पर अपनी सफाई है और बताया कि उनका गाउन कैसे फट गया था।
पिंक सूट में सज-धजकर बाबा खाटू श्याम धाम पहुंची प्रीति जिंटा, सिर पर चुन्नी ओढ़ और हाथ जोड़ लिया आशीर्वाद
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वह फैंस के बीच काफी सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में प्रीति की टीम पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्लेऑफ की दौड़ में जगह बना ली है। टीम की शानदार जीत के बाद एक्ट्रेस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। इस खुशी में भगवान का शुक्रिया अदा करने हाल ही में वह राजस्थान के सीकर जिले में स्थिति बाबा खाटू श्याम मंदिर पहुंचीं, जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
कियारा के बिकिनी सीन पर भद्दा कमेंट कर विवादों में घिरे राम गोपाल वर्मा, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी, कहा-ठरकी बुड्ढा
बॉलीवुड निर्देशक राम गोपाल वर्मा अक्सर अपने बेबाक अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उन्हें कई बार कई लोगों पर तंज कसते देखा गया है। हालांकि, कई बार वो अपने ही बयान को लेकर मुसीबत में घिर जाते हैं। अब हाल ही में उनके साथ ऐसा ही हुआ। दरअसल, राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में फिल्म ‘वॉर 2’ के टीजर से कियारा आडवाणी के बिकिनी लुक पर टिप्पणी की, जो उनके लिए मुसीबत का कारण बन गया। हालांकि, डायरेक्टर ने बाद में अपना यह पोस्ट डिलीट भी कर दिया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
नहीं रहे ‘द कपिल शर्मा शो’ को कैमरे में कैद करने वाले दास दादा, दिल की बीमारी से जूझ रहे थे एसोसिएट फोटोग्राफर
मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई हैं। कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के शो के साथ जुड़े रहे दास दादा यानी कृष्णा दास अब इस दुनिया में नहीं रहे। शो में लंबे वक्त से एसोसिएट फोटोग्राफर के तौर पर काम करने वाले दास दादा का निधन हो गया है। उनके निधन पर कपिल शर्मा टीम ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल नोट शेयर किया है।