पति के बर्थडे में देबिना ने सास-ससुर को किया नजरअंदाज, गुरमीत के पेरेंट्स को खड़े देख यूजर्स बोले-सम्मान करो यार

Friday, Feb 28, 2025-12:34 PM (IST)

मुंबई. टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी अपने परिवार के साथ अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ज़िंदगी के खास पल शेयर करते रहते हैं। जहां गुरमीत चौधरी अपनी हालिया रिलीज हुई वेब सीरीज़ से अपने फैंस का दिल जीत रहे हैं, वहीं देबिना अपने एक नए व्लॉग को लेकर नफरत का सामना कर रही हैं। उनके फैंस को यह बात पसंद नहीं आई कि उन्होंने गुरमीत के माता-पिता को इग्नोर किया और उनके साथ सही तरह से व्यवहार नहीं किया।  

 

दरअसल, देबिना ने हाल ही में अपने लेटेस्ट व्लॉग में पति गुरमीत के  बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकियां शेयर कीं। व्लॉग की शुरुआत उनकी प्यारी बेटियों से होती है, जो अपने पापा के लिए गाना गाने की प्रैक्टिस कर रही हैं और बहुत प्यारी लग रही हैं। इसके बाद, गुरमीत अपने बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मना रहे हैं और केक काट रहे हैं। 


व्लॉग में आगे देबिना अपने पति गुरमीत को गले लगाती हैं और फिर उनके साथ बैठती हैं। इसके बाद, वो सभी को फ्रेम में बुलाती हैं, जिसमें गुरमीत के माता-पिता भी शामिल थे। गुरमीत के पिता थोड़े हिचकिचा रहे थे, जबकि उनकी मां ने उन्हें अपने करीब खींच लिया। बाद में गुरमीत ने एक सोलो फोटो खिंचवाने के लिए कहा, लेकिन देबिना उनके साथ बैठी रहीं और मज़ाक करते हुए कहने लगीं कि वह वहां से नहीं हटने वालीं। इस दौरान सभी हंसे, लेकिन गुरमीत की मां के चेहरे पर थोड़ी इरिटेशन भी साफ देखी गई।
 
केक काटने के बाद, गुरमीत की मां ने एक मज़ेदार लेकिन थोड़ी चुभती हुई बात कही, "जिस मां ने इसको जन्म दिया, उसको कोई मुबारक नहीं।" इसके बाद, गुरमीत के दोस्तों ने उन्हें 'हैप्पी बर्थडे' कहा और फिर देबिना ने गुरमीत को केक खिलाया। जब गुरमीत ने अपने माता-पिता को केक खिलाया, तो कैमरे के पीछे से किसी ने कहा, "आशीर्वाद ले लो।" इसके बाद, गुरमीत ने अपने माता-पिता के पैर भी छुए।

 
हालांकि, जैसे ही व्लॉग सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, यूजर्स इस वीडियो पर रिएक्ट करने लग गए और देबिना के व्यवहार को लेकर अपनी नाखुशी जाहिर की। एक यूज़र ने लिखा, "बूढ़े माता-पिता केक काटने के लिए खड़े हैं और बहू देबिना बैठी हैं... सम्मान करो यार... तुम्हारी बेटियां तुम्हें देख रही हैं।" वहीं, दूसरे ने कहा, "देबिना, आप अपनी मम्मी और पापा का तो बहुत अच्छे से ख्याल रखती हो, गुरमीत के मम्मी-पापा का भी ख्याल उसी तरह रखो, प्लीज।"

अन्य यूजर ने कहा, "गुरमीत के माता-पिता को बिठाना चाहिए था, पहला हक उनका था।" इस तरह की प्रतिक्रियाओं ने देबिना को ट्रोल कर दिया और सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना शुरू हो गई।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News