हेजल कीच के बर्थडे पर पति युवराज का रोमांटिक पोस्ट, लिखा- ''तुम्हें हमारे बच्चों की मां के रूप में देखना मेरे दिल को..

Friday, Feb 28, 2025-04:24 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच (Hazel Keech) का आज बर्थडे है। 28 फरवरी को वह अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट रही हैं। इस खास मौके पर हेजल के फैंस के साथ-साथ उनके पति और पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। युवराज ने अपनी वाइफ के बर्थडे को और भी खास बनाने के लिए सोशल मीडिया पर एक बेहद रोमांटिक पोस्ट शेयर की, जो अब तेजी से वायरल हो रही है।

 PunjabKesari


युवराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो मोंटाज शेयर किया, जिसमें उन्होंने हेजल के साथ बिताए गए कई खूबसूरत और रोमांटिक लम्हों की तस्वीरें डालीं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे हेजी, जिस तरह से तुम हमारी छोटी सी दुनिया को संभालती हो, वो बहुत ही अमेजिंग है। तुम्हें हमारे बच्चों की प्यारी मां और हमारे परिवार की ताकत के रूप में देखना मेरे दिल को और भी ज्यादा प्यार से भर देता है! जन्मदिन की शुभकामनाएं और तुम्हारा आने वाला साल बेहतरीन हो। आई लव यू।"


View this post on Instagram

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial)

  
युवराज की इस पोस्ट पर ना सिर्फ हेजल के फैंस, बल्कि क्रिकेट जगत के कई सितारे भी एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं।

बता दें, हेजल कीच और युवराज सिंह की शादी 2016 में हुई थी। शादी के बाद से हेजल फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं, हालांकि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां शेयर करती रहती हैं। इस कपल के दो बच्चे (एक बेटी और एक बेटा) हैं।

हेजल कीच का फिल्मी करियर
हेजल कीच ने बॉलीवुड में अपनी पहचान फिल्म "बॉडीगार्ड" से बनाई थी, जिसमें उन्होंने करीना कपूर की सहेली का किरदार निभाया था। हालांकि, शादी के बाद हेजल ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News