पति रणवीर संग हाथों में हाथ थाम एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं दीपिका, ब्लैक सूट-बूट में दिखा दीपवीर का स्वैग

Sunday, Mar 16, 2025-12:26 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले दिनों फ्रेंच लग्जरी ब्रांड की हाउस एम्बेसडर के तौर पर भारत को रिप्रेजेंट करने पेरिस पहुंची थीं, जहां उन्होंने अपने हुस्न का खूब परचम लहराया था। वहीं, बीती रात दीपिका पति रणवीर सिंह के साथ   इंडिया लौट आई हैं, जहां दोनों एयरपोर्ट पर पैपराजी के कैमरे में कैद हो गए। इस दौरान दीपवीर का जबरदस्त स्वैग देखने को मिला। अब कपल की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari


सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दीपिका-रणवीर का एयरपोर्ट पर एक साथ जबरदस्त स्वैग देखने को मिल रहा है। ब्लैक लुक में दोनों एक दूजे संग ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं। ब्लैक सूट, ब्लैक बूट और आंखों पर चश्मा लगाए दीपवीर एक दूजे संग मैचिंग करते नजर आ रहे हैं।
 PunjabKesari


जहां दीपिका ने ब्लैक शर्ट के साथ मैचिंग ट्राउजर और सनग्लासेस के साथ लुक को पूरा किया है। कानों में गोल्डन ईयररिंग्स, पोनी टेल और मिनिमल मेकअप के साथ एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग लग रही हैं।

PunjabKesari

वहीं, रणवीर ने आंखों पर ब्राउन ग्लासेस और ब्लैक स्नीकर्स के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही एक्टर ने टीशर्ट और पैंट के साथ मैचिंग लॉन्ग ओवरकोट कैरी किया है।

PunjabKesari

इस दौरान वे सिर पर कैप लगाए भी दिखाई दिए। एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ थामे दीपवीर की जोड़ी देखते ही बन रही हैं।4

PunjabKesari
 
गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 8 सितंबर 2024 को अपनी बेटी दुआ का स्वागत किया था। मां बनने के बाद दीपिका ने काम से कुछ महीने का ब्रेक लिया, लेकिन अब वह फिर से काम पर लौट आई हैं।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News