Deepika को याद आया अपना पुराना प्यार, Ranbir Kapoor संग शेयर की यह रोमांटिक वीडियो

Thursday, Jun 01, 2023-03:39 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की ये जवानी है दिवानी' (Yeh Jawaani Hai Deewani) को पूरे 10 साल पूरे हो चुके हैं। दोस्ती पर आदारित अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) की फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी।

 

Deepika को याद आया अपना पुराना प्यार
वहीं फिल्म के रिलीज को 10 साल पूरे होने पर बीती रात फिल्म की स्टारकास्ट ने जमकर पार्टी की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। वहीं सालों बाद नैना और बनी को एक साथ देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं। दरअसल, इस खास मौके पर दीपिका ने भी उन पुरानी यादों को ताजा किया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी पर रणबीर कपूर के साथ एक एनिमेटेड वीडियो शेयर किया है, जो ये जवानी है दीवानी का है।

 

 

 

 

वीडियो में नैना और बनी एक दूजे के प्यार में खोए हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, दीपिका ने फिल्म के एक सीन से रणबीर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि 'पीस ऑफ माय हार्ट'। नैना, बनी, अदिति और अवी को एक-साथ देख फैंस ने भी फिल्म के दूसरे पार्ट की डिमांड भी कर डाली है। 


Content Editor

Sonali Sinha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News