दीपशिखा नागपाल की तरह ही हॉट है उनकी बेटी, देखें तस्वीरें

Saturday, Mar 24, 2018-11:52 AM (IST)

मुंबई: एक्ट्रैस दीपशिखा नागपाल की बेटी विधिका नागपाल भी अपनी मां की तरह ही बेहद ग्लैमरस है। विधिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी कुछ ग्लैमरस फोटोज शेयर की है। विधिका की फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने मुंबई के Cathrdral विद्या स्कूल से पढ़ाई पूरी की है। दीपशिखा भी विधिका के साथ कई स्टनिंग फोटोज पोस्ट कर चुकी हैं। 

PunjabKesari

1997 में दीपशिखा की शादी जीत उपेंद्र से हुई थी। जोड़ी के दो बच्चे हैं, बेटी विधिका और बेटा विहान। शादी के 10 साल बाद 2007 में इनका तलाक हुआ। 2012 में दीपशिखा ने केशव अरोड़ा से दूसरी शादी की।

PunjabKesari

मार्च 2016 में दीपशिखा ने केशव पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। तब उन्होंने कहा था कि केशव उनके पास आए और पैसे मांगने लगे। लेकिन जब उन्होंने इनकार कर दिया तो केशव ने उन्हें इस कदर पीटा कि वे बोल भी नहीं पा रही। उन्होंने तलाक लेने की बात तक कह दी थी। हालांकि, कुछ महीनों तक अलग रहने के बाद इनका पैचअप हुआ और दीपशिखा, केशव अरोड़ा के पास लौट गईं।

PunjabKesari

'बिग बॉस 8' में नजर आईं दीपशिखा ने 'कोयला' (1997), 'बादशाह' (1999), 'रिश्ते' (2002), 'पार्टनर' (2007) और 'गांधी टू हिटलर' (2011) जैसी कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि, लीड रोल में वे पहली बार 'ये दूरियां' में ही नजर आई थीं।

PunjabKesari

दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म की डायरैक्टर, प्रोड्यूसर और लीड एक्ट्रैस खुद दीपशिखा थीं। दीपशिखा के दूसरे पति केशव मॉडल और एक्टर हैं, जिन्होंने उनकी फिल्म 'ये दूरियां' में काम किया है।

PunjabKesari

दीपशिखा और केशव 2013 में स्टार प्लस के डांसिंग रियलिटी शो 'नच बलिए' में भाग ले चुके हैं।


PunjabKesari


Punjab Kesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News