फिल्म ''इक्कीस'' की टीम से मिले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, शहीद लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के परिवार को किया सम्मानित

Monday, Dec 22, 2025-03:13 PM (IST)

मुंबई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित युद्ध ड्रामा फिल्म ‘इक्कीस’ की विशेष स्क्रीनिंग में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने न सिर्फ फिल्म की टीम से मुलाकात की, बल्कि 1971 के भारत-पाक युद्ध में 21 वर्ष की उम्र में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले परमवीर चक्र विजेता द्वितीय लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के परिवार और उनके टैंक क्रू के परिजनों को भी सम्मानित किया।

 

  
रक्षा मंत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर कार्यक्रम की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- नई दिल्ली में फिल्म ‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के अवसर पर उन्होंने द्वितीय लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल (पीवीसी) के परिवार और उनके साथ युद्ध लड़ने वाले टैंक क्रू के परिजनों को सम्मानित किया। उन्होंने अरुण खेत्रपाल की बहादुरी को सलाम करते हुए कहा कि यह फिल्म उनके अद्वितीय साहस और भारतीय सशस्त्र बलों के शौर्य को सम्मान देने का प्रयास है। साथ ही उन्होंने फिल्म की पूरी टीम को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

अरुण खेत्रपाल की जिंदगी पर आधारित है ‘इक्कीस’

बता दें, फिल्म ‘इक्कीस’ परमवीर चक्र से सम्मानित सबसे कम उम्र के शहीद अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है। इसमें अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जबकि जयदीप अहलावत, सुहासिनी मुले, सिकंदर खेर और राहुल देव अहम किरदारों में नजर आएंगे। खास बात यह है कि यह फिल्म दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की मरणोपरांत रिलीज होने वाली पहली फिल्म है। निर्देशक श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित यह फिल्म पहले 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में किया जाएगा। 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News