जिसे चार साल पहले बनाया था निशाना, अब उसी शॉप में स्टाइलिश लुक में पहुंची डेमी लोवाटो, बिग चिल संग टॉक्सिक यादें हुईं स्वीट

Friday, Aug 01, 2025-03:58 PM (IST)

अमेरिकाः अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस डेमी लोवाटो ने हाल ही में लॉस एंजेलिस की उस मशहूर फ्रोजन योगर्ट शॉप में दोबारा कदम रखा, जिसे करीब चार साल पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया था। लेकिन इस बार माहौल बिल्कुल अलग था- नाराज़गी की जगह अब मुस्कान और मज़ाक दिखा। इस दौरान की डेमी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari
लुक की बात करें तो इस दौरान डेमी लोवाटो का ब्लैक लुक देखने को मिला। ब्लैक इनरवियर के साथ वो ब्लैक जैकेट पहने नजर आईं, जिसको एक कंधे से उन्होंने नीचे किया हुआ है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग कलर के हाई बूट्स पहने। न्यूड मेकअप, ग्लोसी लिप्स और खुले बालों के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया और स्टाइलिश लुक से फैंस का दिल जीतती दिखी।

PunjabKesari
क्या है डेमी लोवाटो का पुराना विवाद
दरअसल, डेमी ने साल 2021 में The Bigg Chill नाम की फ्रोजन योगर्ट शॉप पर आरोप लगाया था कि वहां रखे गए शुगर-फ्री और डायट विकल्पों से उन्हें भावनात्मक असहजता महसूस हुई। उन्होंने इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाते हुए दुकान को ‘डायट कल्चर को प्रमोट’ करने का दोषी बताया था।

PunjabKesari

इस बयान के बाद डेमी को व्यापक आलोचना का सामना करना पड़ा, और कई लोगों ने कहा कि उन्होंने एक छोटे बिज़नेस को बिना पूरी जानकारी के टारगेट किया। उस वक़्त ये मामला काफी चर्चित रहा। वहीं, अब चार साल बाद, डेमी ने उसी दुकान पर जाकर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पुराने विवाद को हल्के-फुल्के अंदाज़ में याद किया। इस वीडियो में उन्होंने मज़ाक करते हुए कहा:"मैं उस दुकान से बाहर निकली और अपनी मनपसंद योगर्ट नहीं ले पाई थी!"

PunjabKesari


इस बार दुकान की तरफ़ से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। उन्होंने डेमी के वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम ग्रिड पर पोस्ट किया और दोनों के बीच अब किसी तरह की कड़वाहट नहीं दिखी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News