देवोलीना ने 8 महीने के बेटे संग मनाया अपना बर्थडे, लिखा स्पेशल नोट-"यह जन्मदिन खास है क्योंकि इसे मैं ‘जॉय की मां’ के रूप में मना रही हूं

Friday, Aug 22, 2025-04:13 PM (IST)

मुंबई. टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी आज 22 अगस्त को 40 वर्ष की हो गई हैं। यह बर्थडे उनके लिए और भी खास है क्योंकि वह पहली बार है जब वह अपना जन्मदिन बेटे जॉय के साथ मना रही है। इस मौके की कई खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और साथ ही एक खास नोट भी लिखा। एक्ट्रेस का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 SnapInsta

 

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि देवोलीना अपने 8 महीने के बेटे जॉय को गोद में लिए  नजर आ रही हैं। उनके पास ही उनके पति शाहनवाज शेख भी बैठे हैं। सामने एक खूबसूरत बर्थडे केक रखा हुआ है। 

SnapInsta

एक मज़ेदार बात यह भी रही कि उनके पेट डॉग ने भी इस खास दिन की तस्वीरों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिससे तस्वीरें और भी प्यारी लग रही हैं।

 

SnapInsta


तस्वीरों में देवोलीना कभी अपने बेटे जॉय के साथ मस्ती करती दिखाई दीं। कभी वह उसे गोद में लेकर आसमान की ओर उछालती, तो कभी उसके नन्हे गालों को प्यार से चूमती दिखी।  

SnapInsta

 

देवोलीना द्वारा शेयर की गई अन्य तस्वीरों में उनके कुछ नजदीकी दोस्त भी नजर आ रहे हैं, जिन्होंने उनके जन्मदिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दोस्तों के साथ मिलकर केक काटना और हंसी-खुशी के पलों को शेयर करना एक्ट्रेस के लिए यादगार बन गया।

SnapInsta

 

देवोलीना का सिंपल और ग्रेसफुल लुक

इस खास मौके पर देवोलीना ने एक एनिमल प्रिंट लॉन्ग गाउन पहना। उन्होंने अपने लुक को नो मेकअप स्टाइल में रखा और बालों को खुला छोड़ा, जो उनकी नेचुरल ब्यूटी को उभार रहे हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

इन तस्वीरों को शेयर कर देवोलीना ने कैप्शन में लिखा: "यह जन्मदिन मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि इस साल मैं ‘जॉय की मां’ के रूप में इसे मना रही हूं। इस पल को यादगार बनाने वाले सभी लोगों का तहे दिल से धन्यवाद। यह जन्मदिन मेरे जीवन का वह पल है, जिसे मैं हमेशा दिल में संजोकर रखूंगी।"


देवोलीना भट्टाचार्जी का यह जन्मदिन न सिर्फ उनके लिए बल्कि उनके फैंस के लिए भी एक भावनात्मक और खूबसूरत अनुभव बन गया। मां बनने के बाद यह पहला जश्न उनके जीवन की नई शुरुआत का प्रतीक बन गया है। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News