टीवी की ''गोपी बहू'' पर टूटा दुखों का पहाड़: अमेरिका में करीबी की गोली मारकर हत्या, देवोलीना ने PM मोदी से लगाई मदद की गुहार
Saturday, Mar 02, 2024-11:44 AM (IST)
मुंबई: टीवी की 'गोपी बहू' यानि एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। देवोलीना के करीबी की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना मंगलवार, 27 फरवरी की शाम घटी थी। देवोलीना ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है।

उन्होंने उनसे दोस्त के पार्थिव शरीर को इंडिया वापस लाने में मदद करने की गुहार लगाई है। देवोलीना भट्टाचार्जी ने यह भी बताया कि दोस्त अमरनाथ अकेले थे और उनके पैरेंट्स की पहले ही मौत हो चुकी है।

देवोलीना ने लिखा-'मेरे दोस्त अमरनाथ घोष की मंगलवार शाम को अमेरिका के सेंट लुइस अकेडमी के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिवार में इकलौता था। उसकी मां की तीन साल पहले मौत हो गई थी, पिता का बचपन में ही निधन हो गया था। लेकिन आरोपियों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। उसके कुछ दोस्तों के अलावा उसके परिवार में कोई नहीं बचा है, जो उसके लिए लड़ सके। वह कोलकाता का रहने वाला था।'

अपनी बात जारी रखते हुए एक्ट्रेस नेआगे लिखा-'वह कमाल का डांसर था और PHD कर रहा था। वह शाम को वॉक पर निकला था कि अचानक एक अज्ञात शख्स ने उसे गोली मार दी। अमेरिका में कुछ दोस्त डेड बॉडी लाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अभी तक इसके बारे में कोई अपडेट नहीं है। भारतीय दूतावास, प्लीज देखें। कम से कम हमें उसकी हत्या का कारण पता होना चाहिए।'
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों और छात्रों पर लगातार हमलों की घटनाएं सामने आई हैं। इसी साल फरवरी में वाशिंगटन में एक होटल के बाहर भारतीय मूल के शख्स की हत्या कर दी थी।
