''मैं युजी से मैसेज के जरिए संपर्क में...तलाक के बाद भी युजवेंद्र चहल के टच में हैं धनश्री वर्मा, फराह खान के शो में एक्ट्रेस ने किए कई खुलासे
Tuesday, Sep 02, 2025-10:34 AM (IST)

मुंबई: धनश्री वर्मा एक बार फिर लाइमलाइट में हैं, लेकिन इस बार वह अपने डांस वीडियो नहीं बल्कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ रिश्ते को लेकर हैं। तलाक के बाद जहां धनश्री अपने करियर पर फोकस कर रही हैं और नए शो-प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। इसी बीच उन्होंने चहल के साथ रिश्ते, करियर और अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बातचीत की। धनश्री ने कहा कि वो अभी भी चहल के साथ टच में हैं। नश्री वर्मा ने यह तमाम बातें फराह खान के व्लॉग पर की।
धनश्री ने मार्च में क्रिकेटर से तलाक लिया था। उन्होंने तलाक के बाद युजवेंद्र चहल से रिश्ते के बारे में क्यूट सी डिटेल शेयर की। वे बोलीं-'मैं युजी से मैसेज के जरिये संपर्क में रहती हूं।वह मुझे मां बुलाते थे वह बहुत प्यारे हैं।'
बता दें कि धनश्री वर्मा ने डांसिंग में करियर आजमाने से पहले बतौर डेंटिस्ट भी काम किया है। वो ट्रेंड डेंटिस्ट हैं और मुंबई के बांद्रा और लोखंडवाला में उनके दो क्लिनिक भी हैं। फराह के व्लॉग पर बातचीत के दौरान धनश्री ने कहा कि उन्होंने रणबीर के दांतों का भी इलाज किया है। इस पर फराह खान ने मजाक में कहा कि तुमने तो रणबीर के इनसाइड देखा है। उसका मुंह कैसा था क्या अलग था? इस पर धनश्री ने कहा- 'ये मेरा काम था। गुड हाइजिन के साथ उनका माउथ काफी हेल्दी था।'
काम की बात करें तो धनश्री अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल होंगी जो 6 सितंबर को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर दिखाया जाएगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
तलाक की अफवाहों के बीच अकेले ही सोलो ट्रिप पर निकलीं हंसिका, तस्वीरों में दिखा एक्ट्रेस का हॉट अंदाज
